विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2011

सीए के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कैटिच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2011-2012 सत्र के लिए अनुबंधित 25 खिलाड़ियों की सूची से बल्लेबाज साइमन कैटिच को बाहर कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पर्थ: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 2011-2012 सत्र के लिए अनुबंधित 25 खिलाड़ियों की सूची से बल्लेबाज साइमन कैटिच को बाहर कर दिया है। 35 वर्षीय कैटिच के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्कस नॉर्थ, हरफनमौला जेम्स होप्स, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड, क्लिंट मैक्के, शॉन टेट और एडम वोग्स भी सीए के अनुबंध में जगह बनाने में असफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय टीम न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की ओर से खेलने वाले 18 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट्रिक कुमिंस, जेवियर डोर्थी, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डेविड हसी, उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिंसन को 2011-2012 की सूची में शामिल किया गया है। सीए द्वारा अनुबंधित 25 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है : डग बोलिंगर, माइकल क्लार्क, पैट्रिक कुमिंस, जेवियर डोर्थी, कैलम फग्र्यूसन, ब्रैड हैडिन, रेयान हैरिस, जॉन हेस्टिंग्स, नेथन हॉरिट्ज, बेन हिल्फेनहॉस, फिलिप हूज, डेविड हसी, माइकल हसी, मिशेल जानसन, उस्मान ख्वाजा, जेसन क्रेजा, ब्रेट ली, शॉन मार्श, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, रिकी पोंटिंग, पीटर सिडल, स्टीवन स्मिथ, शेन वॉटसन और कैमरन व्हाइट। उल्लेखनीय है कि कैटिच ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 45.03 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं। इसके अलावा 45 एकदिवसीय मुकाबलों में कैटिच ने 35.78 की औसत से 1,324 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीए, अनुबंधित खिलाड़ी, कैटिच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com