विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

अब ये होगा ICAI CA का नया एग्जाम पैटर्न

संशोधित सिलेबस में अब प्रवेश परीक्षा 200 के बजाय कुल 400 अंकों की होगी. इसमें 200 अंक के लंबे उत्तर वाले (व्याख्यात्मक) प्रश्न होंगें जबकि बाकी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगें. व्याख्यात्मक प्रश्नों में 100 अंक का अकाउंट्स का पेपर होगा एवं 100 अंक के ही दूसरे पेपर में 40 अंक की अंग्रेजी और 60 अंक के अर्थशास्त्र के प्रश्न होंगें.

अब ये होगा ICAI CA का नया एग्जाम पैटर्न
Education Result
दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए का नया सिलेबस जारी कर दिया है. इसका उद्देश्य भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नए सीए पेशेवरों को तैयार करना है. संशोधित सिलेबस में अब प्रवेश परीक्षा 200 के बजाय कुल 400 अंकों की होगी. इसमें 200 अंक के लंबे उत्तर वाले (व्याख्यात्मक) प्रश्न होंगें जबकि बाकी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगें. व्याख्यात्मक प्रश्नों में 100 अंक का अकाउंट्स का पेपर होगा एवं 100 अंक के ही दूसरे पेपर में 40 अंक की अंग्रेजी और 60 अंक के अर्थशास्त्र के प्रश्न होंगें.

उल्लेखनीय है कि सीए कोर्स में तीन चरण होते हैं- फाउंडेशन स्तर, इंटरमीडिएट स्तर और फाइनल.

फाउंडेशन स्तर में दो नए विषय- बिज़नेस कॉरेस्पॉडेंट्स एंड रिपोर्टिंग तथा बिज़नेस एंड कमशर्यिल नॉलेज शामिल होंगे. इंटरमीडिएट स्तर पर दो नए विषय- कॉस्ट एंड मैनेजमेंट तथा इक्नोमिक्स एंड फाइनेंस शामिल होंगे. फाइनल स्तर पर सभी आठ विषयों को अनिवार्य बना दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICAI CA, Ca Exam Pattern, सीए, आईसीएआई