विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

CA फाइनल और CPT का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

CA फाइनल और CPT का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक
नवंबर 2016 में आयोजित हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (सीए फाइनल) और दिसंबर 2016 में हुए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के नतीजे घोषित हो गए हैं. आईसीएआई ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है. उम्मीदवार रिजल्ट के लिए icaiexam.icai.org पर लॉग-इन करें.

ऑल इंडिया बेसिस पर मेरिट लिस्ट (55 प्रतिशत या उससे अधिक मार्क्स पाने वाले व फाइनल एग्जाम में टॉप 50 रैंक प्राप्त करने वाले) भी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. 

उम्मीदवार ईमेल और एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. 

सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट ईमेल से प्राप्त करने के लिए यूं करें रजिस्टर 
इसके लिए http://icaiexam.icai.org पर खुद को रजिस्टर करें
वेबसाइट पर जाकर "email registration" पर क्लिक करें. 
यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें. सभी जरूरी जानकारियां देने के बाद सब्मिट करें. 

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट 
icaiexam.icai.org पर जाएं. 
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर व रोल नंबर डालें 
अपना रिजल्ट डाउनलोड करें. 

एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. 
सीए फाइनल रिजल्ट प्राप्त करने के लिए टाइप करें  
CAFNL(space)छह अंकों का रोल नंबर
मसलन अगर किसी का रोल नंबर 000128 है तो उसे टाइप करना है - CAFNL 000128
इस मैसेज को 58888 पर भेजें 

सीपीटी के लिए टाइप करें -  CACPT(Space) अपना रोल नंबर 
और भेज दें - 58888 पर 

और अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 0120 3054 851, 852, 853, 854 और 835 0120 4953 751,752, 753 और 754

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
CA फाइनल और CPT का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com