विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2014

ब्राजील के कोच स्कोलारी का इस्तीफा

ब्राजील के कोच स्कोलारी का इस्तीफा
फाइल फोटो
रियो डी जेनेरियो:

ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच लुइ फिलिप स्कोलारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्कोलारी ने ब्राजील विश्व कप में अपनी टीम की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला किया है।

स्कोलारी की देखरेख में ब्राजीली टीम ने बीते साल कनफेडरेशंस कप जीता था और उससे पहले 2002 में जापान और कोरिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित विश्व कप का खिताब जीता था। इस साल हालांकि उनकी देखरेख में टीम चौथा स्थान ही हासिल कर सकी।

वेबसाइट गोल डॉट कॉम के मुताबिक स्कोलारी ने ब्राजीली फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले हालांकि स्कोलारी ने घरेलू धरती पर खेले गए विश्व कप का खिताब जीतने में नाकामी के बाद पद छोड़ने से इनकार कर दिया था।

ब्राजील को इस साल खिताब का प्रबव दावेदार माना जा रहा था। क्वार्टर फाइनल तक तो इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में उसे जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी शिकस्त मिली। इसके बाद यह टीम तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में नीदरलैंड्स से 0-3 से हार गई।

स्कोलारी ने बतौर कोच अपनी दूसरी पारी में ब्राजील को 29 मैचों में प्रशिक्षित किया, जिनमें से यह टीम 19 मैचों में जीती। वर्ष 2013 में इस टीम ने स्कोलारी की देखरेख में ही कनफेडरेशंस कप खिताब जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, फुटबॉल, ब्राजील की फुटबॉल टीम के कोच स्कोलारी, लुई फिलिप स्कोलारी, स्कोलारी का इस्तीफा, Brazil, Football, Brazil's Coach Scolari, Luiz Philipe Scolari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com