बॉक्सर मुहम्मद अली की फाइल तस्वीर
लुईसविले (केंटुकी):
महान मुक्केबाज मुहम्मद अली को न्यूमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अली के प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि तीन बार के विश्व हैवीवेट चैंपियन का उनके चिकित्सकों का दल उपचार कर रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है। अली पार्किंसन रोग से भी पीड़ित हैं। गुनेल ने फोन पर बताया, ‘‘उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें न्यूमोनिया है और उनकी प्रगति अच्छी है।’’
उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि 72 वर्षीय अली को कहां भर्ती कराया गया है। गुनेल ने कहा कि अली के परिवार के निजता बनाये रखने के आग्रह पर अन्य जानकारी नहीं दी जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुक्केबाज मुहम्मद अली, Boxer Mohammad Ali