विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

...जब केरल के नए नवेले खेल मंत्री ने मोहम्मद अली को बना दिया 'अपने राज्‍य का खिलाड़ी'

...जब केरल के नए नवेले खेल मंत्री ने मोहम्मद अली को बना दिया 'अपने राज्‍य का खिलाड़ी'
केरल के खेल मंत्री इपी जयराजन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: जैसे ही मशहूर मुक्केबाज़ मो. अली के निधन की खबर आई, दुनिया भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन को जब मो. अली की मौत पर उनकी प्रतिक्रिया देने को कहा तो उनका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए।

मंत्री जी ने बयान की शुरुआत तो ठीक की और कहा - मैंने अभी-अभी अली के मौत की खबर सुनी है। मगर उसके बाद वो गच्चा खा गए। जयराजन जी ने कहा कि "अली केरल की एक बहुत बड़ी खेल शख्सियत हैं और केरल के लिए गोल्ड नेडल जीतकर उन्होंने राज्य का नाम रौशन किया है।

हालांकि मंत्री जी कुछ और बोल पाते की टीवी पत्रकारों ने उन्हें वहीं रोक दिया। पर तब तक तो क्षति हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर इस बात का जमकर मज़ाक उड़ने लगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल के खेल मंत्री, इपी जयराजन, मोहम्‍मद अली, मुक्‍केबाज, केरल का खिलाड़ी, Kerala Sports Minister, EP Jayarajan, Boxer Mohammad Ali, Player From Kerala