रुपेश शाह दो बार विश्व खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय बने जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू बोल्टन को विश्व बिलियर्ड्स (अंक प्रारूप) के फाइनल में 6-2 से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लीड्स:
रुपेश शाह दो बार विश्व खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय बने जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू बोल्टन को विश्व बिलियर्ड्स (अंक प्रारूप) के फाइनल में 6-2 से हराया।
रुपेश ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन बोल्टन ने दूसरा गेम जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली।
पांचवां गेम टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जब बोल्टन ने मौका गंवा दिया और रुपेश ने 3-2 की बढ़त हासिल कर ली।
रुपेश ने इसके बाद ‘अनफिनिश्ड’ ब्रेक बनाकर अपनी बढ़त को पुख्ता किया। भारतीय खिलाड़ी ने भी कुछ मौके गंवाए लेकिन इसके बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहा।
इससे पहले रुपेश ने क्वार्टर फाइनल में माइक रसेल जबकि सेमी-फाइनल में पीटर गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को हराया था।
इस बीच पूर्व विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने हमवतन ध्रुव सितवाला को हराते हुए विश्व बिलियर्ड्स (समय प्रारूप) के फाइनल में जगह बना ली है जहां उनका सामना गत चैम्पियन माइक रसेल से होगा।
रुपेश ने पहला गेम आसानी से जीत लिया लेकिन बोल्टन ने दूसरा गेम जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली।
पांचवां गेम टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जब बोल्टन ने मौका गंवा दिया और रुपेश ने 3-2 की बढ़त हासिल कर ली।
रुपेश ने इसके बाद ‘अनफिनिश्ड’ ब्रेक बनाकर अपनी बढ़त को पुख्ता किया। भारतीय खिलाड़ी ने भी कुछ मौके गंवाए लेकिन इसके बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहा।
इससे पहले रुपेश ने क्वार्टर फाइनल में माइक रसेल जबकि सेमी-फाइनल में पीटर गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को हराया था।
इस बीच पूर्व विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने हमवतन ध्रुव सितवाला को हराते हुए विश्व बिलियर्ड्स (समय प्रारूप) के फाइनल में जगह बना ली है जहां उनका सामना गत चैम्पियन माइक रसेल से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं