कोच कोलाको ने यूएई के साथ खेले जाने वाले ओलिंपिक क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए पूर्व कप्तान भूटिया सहित 12 वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय फुटबाल टीम के कोच अर्माडो कोलाको ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ खेले जाने वाले दो ओलिंपिक क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया सहित 12 वरिष्ठ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी है। कोलाको युवा टीम तैयार करने में जुटे हैं लेकिन ऐसा भी लगता है कि वह अपने क्लब डेम्पो को राष्ट्रीय स्तर पर ऊपर लाना चाहते हैं क्योंकि जिन 42 सम्भावितों का चयन किया गया है, उनमें से नौ खिलाड़ी अकेले डेम्पो के हैं। भूटिया के अलावा अभिषेक यादव, रेनेडी सिंह, अनवर अली, गोविन सिंह, जगप्रीत सिंह, सुरकुमार, दीपक मंडल, मोहम्मद रफी, जेम्स सिंह, बलजीत साहनी और गोलकीपर सुबाशीष रॉय चौधरी को सम्भावितों की सूची से बाहर रखा गया है। बाहर किए गए खिलाड़ी बीते तीन वर्ष से बॉब हॉटन की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे थे। सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कोलाको ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके लिए टीम में आने के रास्ते बंद हो गए हैं। भूटिया को लेकर उन्होंने कहा कि वह योग्यता के आधार पर टीम में आ सकते हैं। कोलाको ने कहा, "मैं सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करता हूं। मैं जानता हूं कि भारतीय फुटबॉल के विकास में उनका क्या योगदान रहा है। मेरे लिए सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करना बहुत कठिन फैसला था लेकिन मेरे सामने भविष्य की टीम तैयार करने की चुनौती है।" डेम्पो के नौ खिलाड़ियों को सूची में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर कोलाको ने कहा, "एआईएफएफ ने मुझसे कहा था कि वह डेम्पो सरीखी राष्ट्रीय टीम चाहता है। यही कारण है कि मैंने इतने सारे डेम्पो के खिलाड़ियों को लिया है। सम्भावित टीम में शामिल सभी खिलाड़ी बीते पांच वर्ष से राष्ट्रीय टीम के ताने-बाने में शामिल रहे हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व कप, टीम, भूटिया