भूपति और वेसनीना की जोड़ी मेल्जर और बेनेसेवा की जोड़ी से 3-6, 2-6 से हार गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत के महेश भूपति और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी रविवार को खेले गए विम्बलडन के मिश्रित युगल मुकाबले के फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी आस्ट्रेलिया के जुर्गेन मेल्जर एवं चेक गणराज्य की इवेता बेनेसोवा से हार गई। भूपति और वेसनीना की जोड़ी मेल्जर और बेनेसेवा की जोड़ी से 3-6, 2-6 से हार गई। इससे पहले, भूपति और वेसनीना की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के पॉल हैनले और चीन की वेई सीह की जोड़ी को हराकर विम्बलडन के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश किया था जबकि मेल्जर एवं बेनेसोवा की जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के डेनियल नेस्टर एवं चीन की यूंग जान चान को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।