भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग में छठी जबकि लिएंडर पेस और उनके नए जोड़ीदार एलेक्जेंद्र पेया की जोड़ी को सातवीं वरीयता दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग में छठी जबकि लिएंडर पेस और उनके नए जोड़ीदार एलेक्जेंद्र पेया की जोड़ी को सातवीं वरीयता दी गई है।
भूपति और बोपन्ना की नजरें लंदन ओलिंपिक से पहले युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचने पर टिकी हुई है।
फ्रेंच ओपन के पहले दौर के मुकाबले में भूपति और पेया की जोड़ी का सामना फ्रांस के मार्क गिक्वेल और एडूआडरे रोजर-वैसलीन की जोड़ी से होगा।
उल्लेखनीय है कि एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में बोपन्ना 12वें जबकि भूपति 13वें स्थान पर हैं।
सातवीं वरीयता प्राप्त पेस और ऑस्ट्रिया के पेया की जोड़ी का पहले दौर में सामना इटली के सिमोने बोलेली और फाबियो फोगनिनी की जोड़ी से बुधवार को होगा।
15वीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के पहले दौर में अर्जेंटीना की जिसेला डूल्को और आउलो सुआरेज से मंगलवार को भिड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि सानिया और बेथानी की जोड़ी ने हाल में ब्रसेल्स ओपन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम किया था।
वर्ष 2011 में सानिया रूस की एलीना वेस्नीना के साथ जोड़ी बनाकर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थीं।
भूपति और बोपन्ना की नजरें लंदन ओलिंपिक से पहले युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचने पर टिकी हुई है।
फ्रेंच ओपन के पहले दौर के मुकाबले में भूपति और पेया की जोड़ी का सामना फ्रांस के मार्क गिक्वेल और एडूआडरे रोजर-वैसलीन की जोड़ी से होगा।
उल्लेखनीय है कि एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में बोपन्ना 12वें जबकि भूपति 13वें स्थान पर हैं।
सातवीं वरीयता प्राप्त पेस और ऑस्ट्रिया के पेया की जोड़ी का पहले दौर में सामना इटली के सिमोने बोलेली और फाबियो फोगनिनी की जोड़ी से बुधवार को होगा।
15वीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के पहले दौर में अर्जेंटीना की जिसेला डूल्को और आउलो सुआरेज से मंगलवार को भिड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि सानिया और बेथानी की जोड़ी ने हाल में ब्रसेल्स ओपन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम किया था।
वर्ष 2011 में सानिया रूस की एलीना वेस्नीना के साथ जोड़ी बनाकर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं