विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2012

शंघाई मास्टर्स : फाइनल में भिड़ेंगे भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपानेक

शंघाई मास्टर्स : फाइनल में भिड़ेंगे भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपानेक
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी कुल 35,31,600 डॉलर इनामी राशि वाले शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शंघाई: भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी कुल 35,31,600 डॉलर इनामी राशि वाले शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई है। रविवार को फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना हमवतन लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी से होगा।

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के मुताबिक, शनिवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचिंस की जोड़ी को 6-7(4), 6-3, 10-8 से पराजित किया।

मौजूदा सत्र में भूपति और बोपन्ना ने दूसरी बार किसी एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले, अगस्त में भूपति और बोपन्ना सिनसिनाटी में खेले गए वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट में उप विजेता रहे थे।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी को 6-0, 6-2 से हराया।

उधर, एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में जोकोविक का सामना विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शंघाई मास्टर्स, Shanghai Masters, फाइनल, Bupati-Bopanna, भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपानेक, Paes-stepanek
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com