विज्ञापन
This Article is From May 14, 2011

गेल के तूफान को रोकना कोलकाता के लिए चुनौती

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के तूफान को रोकना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चुनौती होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के तूफान को रोकना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चुनौती होगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स लगातार सातवीं जीत के इरादे से मैदान पर उतरगी। रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से पराजित किया था। आईपीएल-4 में रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें सात में उसे जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मुकाबला रद्द हुआ है। 15 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से पटखनी दी थी। नाइट राइडर्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें सात में उसे जीत मिली है, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 14 अंकों के साथ नाइट राइडर्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। गेल पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए थे। गेल एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक सत्र में दो शतक लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स के तिलकरत्ने दिलशान, अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली भी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स के लिए चिंता का विषय सौरभ तिवारी का खराब फॉर्म है। जिस आक्रामक खेल के लिए तिवारी को जाना जाता है तिवारी अब तक उसमे असफल रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद एक बार फिर अपने पिछले मैच में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। अरविंद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर में 34 रन खर्च कर तीन विकेट झटके थे। अरविंद के अलावा अनुभवी जहीर खान और चार्ल्स लैंग्वेल्ट तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। दूसरी ओर, गौतम गम्भीर की कप्तानी में नाइट राइडर्स अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है। टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन और जैक्स कैलिस के कंधों पर होगी, वहीं मध्यक्रम में खुद गम्भीर, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान और मार्क बाउचर टीम को मजबूती देंगे। अनुभवी ब्रेट ली, लक्ष्मीपति बालाजी और जयदेव उनादकत तेज गेंदबाजी का भार उठाएंगे वहीं स्पिन की जिम्मेदारी इकबाल अब्दुल्ला के कंधों पर होगी। अब्दुल्ला ने सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 15 रन खर्च कर एक विकेट झटके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल, कोलकाता, क्रिस गेल, बैंगलौर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com