विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत की टॉप-10 में वापसी, साइना और सिंधु ने भी किया सुधार..

बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत की टॉप-10 में वापसी, साइना और सिंधु ने भी किया सुधार..
ताजा रैंकिंग में श्रीकांत नौवें क्रम पर आ गए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली.: रियो ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले के. श्रीकांत को जापान ओपन में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का फायदा मिला जिससे वह पांच पायदान की उछाल से ताजा जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए और पुरुष एकल में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे.

महिला वर्ग में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु, दोनों ने हाल में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन फिर भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाये हैं. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना रियो ओलिंपिक के बाद घुटने की सर्जरी से उबर रही हैं, उन्‍हें तीन पायदान का फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. दूसरी ओर, रियो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने भी दो पायदान का सुधार किया है और उन्होंने आठवां स्थान हासिल किया.

इसबीच अजय जयराम को पुरुष एकल में नौ पायदान का नुकसान हुआ और वह 27वें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि एचएस प्रणय और बी.साई प्रणीत क्रमश: 31वें और 35वें स्थान पर बरकरार हैं. राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ और वह 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गये.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैडमिंटन रैंकिंग, के. श्रीकांत, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, Badminton Ranking, K.srikant, Saina Nehwal, PV Sindhu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com