विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

सायना नेहवाल को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देगा भारतीय बैडमिंटन संघ

सायना नेहवाल को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देगा भारतीय बैडमिंटन संघ
नई दिल्‍ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतने पर देश की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बीएआई प्रमुख अखिलेश दास गुप्ता ने एक बयान जारी कर सानिया को पुरस्कृत करने की घोषणा की। साथ ही दास ने सायना को जीत की बधाई भी दी। दास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सायना अपना अच्छा फार्म जारी रखते हुए रियो ओलम्पिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी।

विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने 7.5 लाख डॉलर इनामी इस टूनार्मेंट के खिताबी मुकाबले में चीन की सुन यू को हराया। यह बीते तीन साल में सायना की यहां दूसरी खिताबी जीत है। सायना पहला गेम हार गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और चैम्पियन बनीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय बैडमिंटन संघ, ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज, सायना नेहवाल, Badminton Association Of India, Australian Open Super Series 2016, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com