विज्ञापन
This Article is From May 11, 2011

दक्षिण कोरिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर

कोरियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी लेकिन 67वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर मार्क पीटरसन के गोल ने मैच का नतीजा तय कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इपोह: विश्प चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर अजलन शाह कप की तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। कोरियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी लेकिन 67वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर मार्क पीटरसन के गोल ने मैच का नतीजा तय कर दिया। पीटरसन ने इससे पहले 12वें मिनट में मैदानी गोल किया था जबकि टिमोथी डीविन ने आठवें मिनट में ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला था। अनुभवी स्ट्राइकर ग्लेन टर्नर ने विश्व कप, चैम्पियंस ट्राफी और राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के लिये तीसरा गोल किया। दक्षिण कोरिया के लिये यू ह्यो सिक (15वां मिनट) और ह्यून ह्ये सुंग (39वां मिनट) ने गोल दागे। ऑस्ट्रेलिया के अब चार मैचों में 10 अंक हैं और वह टूर्नामेंट की एकमात्र अपराजेय टीम है। इस जीत के बाद वह अंकतालिका में ब्रिटेन से ऊपर पहुंच गया है। ब्रिटेन के चार मैचों में नौ अंक हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने आखिरी मिनट में स्टीवन एडवर्डस के गोल के दम पर मलेशिया को 3-2 से हरा दिया। उसके अब चार मैचों में चार अंक है। मेजबान मलेशिया चार मैचों में एक भी अंक नहीं जुटा सका है। स्टीवन ने आखिरी सीटी बजने से 17 सेकंड पहले पेनल्टी कार्नर पर निर्णायक गोल किया। न्यूजीलैंड के लिये 16वें मिनट में निकोलस विल्सन ने पहला गोल किया जबकि 35वें मिनट में हूजो इंजलिस ने दूसरा गोल दागा। मलेशिया के लिये मोहम्मद इज्जत ने 30वें मिनट में पहला गोल किया और 68वें मिनट में फैसल सारी ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। बाद में एडवर्डस ने आखिरी मिनट में गोल दागकर कीवियों को जीत दिलाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजलन शाह, हॉकी, फाइनल, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, Azlan Shah, Hoceky, Final 2011
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com