दूसरे ऑटो जीपी रेस में यहां मुगेलो सर्किट में रविवार को केविन जियोवेसी को 25 सेकंड का मैच पूर्व पेनाल्टी दिए जाने के कारण नारायण कार्तिकेयन को विजेता घोषित कर दिया गया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मुगेलो: 
                                        दूसरे ऑटो जीपी रेस में यहां मुगेलो सर्किट में रविवार को केविन जियोवेसी को 25 सेकंड का मैच पूर्व पेनाल्टी दिए जाने के कारण नारायण कार्तिकेयन को विजेता घोषित कर दिया गया। भारतीय रेसर कार्तिकेयन को चैम्पियनशिप के पांचवें दौर की समाप्ति पर शनिवार को तीसरे स्थान पर रहने के साथ यह जीत हासिल हुई।
सुपरनोवा टीम के चालक कार्तिकेयन ने 5.2 किलोमीटर के इस रेस में दोहरा पोडियम स्थान हासिल करके चैम्पियनशिप में अपनी जीत के अवसर में काफी इजाफा कर लिया था।
कार्तिकेयन द्वारा 1:35.790 के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दर्ज किए गए जीत ने उन्हें अतिरिक्त अंक (20) अर्जित करने में मदद की। पहले रेस में उन्हें 15 अंक हासिल हुए तथा कुल 96 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर रहे।
ग्रांप्री के पूर्व चालक कार्तिकेयन ने अपने परिणाम से संतुष्टि जाहिर की, लेकिन रेस के दौरान उन्होंने आई परेशानियों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की।
                                                                        
                                    
                                सुपरनोवा टीम के चालक कार्तिकेयन ने 5.2 किलोमीटर के इस रेस में दोहरा पोडियम स्थान हासिल करके चैम्पियनशिप में अपनी जीत के अवसर में काफी इजाफा कर लिया था।
कार्तिकेयन द्वारा 1:35.790 के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दर्ज किए गए जीत ने उन्हें अतिरिक्त अंक (20) अर्जित करने में मदद की। पहले रेस में उन्हें 15 अंक हासिल हुए तथा कुल 96 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर रहे।
ग्रांप्री के पूर्व चालक कार्तिकेयन ने अपने परिणाम से संतुष्टि जाहिर की, लेकिन रेस के दौरान उन्होंने आई परेशानियों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं