टॉप सीडेड महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन दूसरे क्वार्टरफाइनल में उनकी बहन वीनस हार गईं, जिससे अब दोनों बहनों के मुकाबले की इच्छा रखने वालों को निराश होना पड़ेगा।
सेरेना विलियम्स स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। सेरेना के खेल के आगे सिबुल्कोवा की एक न चली और 65 मिनट के भीतर सेरेना ने मैच अपने नाम कर लिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अपने ही देश की युवा खिलाड़ी मैडिसन कीज़ से होगा। 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना 19वें खिताब के रूप में ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीतने की प्रबल दावेदार हैं।
दूसरी ओर, सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स आखिरी चार में अपनी जगह नहीं बना पाईं, और क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वह मैडिसन कीज़ से कड़े मुकाबले के बाद हार गईं। कीज़ ने पहला सेट 6-3 से जीता, लेकिन दूसरे सेट में वीनस ने ज़ोरदार वापसी करते हुए 6-4 से सेट अपने नाम कर लिया। निर्णायक तीसरे सेट में युवा मैडिसन कीज़ ने कोर्ट पर ज़्यादा फुर्ती दिखाई और 6-4 से सेट अपने नाम करते हुए 6-3, 4-6 और 6-4 से क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं