ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर शानदार शुरुआत की है
- रोजर ने आस्ट्रिया के मेल्जेर को 3 सेटों में दी करारी मात
- घुटने में चोट के कारण फेडरर काफी दिनों से कोर्ट से दूर रहे थे
- महिला वर्ग में एंजेलिक और सेरेना ने दूसरे दौर में किया प्रवेश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर शानदार शुरुआत की है. उन्होंने सोमवार को जीत के साथ दूसरे दौर में कदम रख दिया. महलिा वर्ग में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर और अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स भी जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गईं.
विंबलडन के बाद से चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रहे स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में आस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जेर को 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया.
चोट के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जेर को हराने के बाद फेडरर ने कहा, "पिछला साल मुश्किलों से भरा था, लेकिन सामान्य रूप से फिर से टेनिस खेलने में आनंद आ रहा है. यह काफी लंबा रास्ता था, लेकिन मैंने कर दिखाया."
उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर पिछले साल विबंलडन टूर्नामेंट के बाद घुटने की चोट के कारण कोर्ट से दूर हो गए थे.
अब तक के टेनिस करियर में 17 ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट जीत चुके रोजर फेडरर के पूर्व कोच पॉल एनाकोनो का कहना था कि फेडरर टेनिस जगत में वापसी कर एक और ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं. इस साल फेडरर ने हॉपमैन कप से टेनिस कोर्ट में फिर से वापसी की थी.
सेरेना-कर्बर भी जीतीं, हालेप हारीं...
विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर और अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है. हालांकि, विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.
जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी कर्बर ने टूर्नामेंट के पहले दौर में रोड लावेर एरीना पर खेले गए मुकाबले में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 5-7, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है.
मैच के बाद कर्बर ने कहा, "मैं यहां वापस आकर खुश हूं. मेरे लिए यहीं से अच्छी शुरुआत हुई थी, जब मैंने यहां अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था."
इसके साथ ही, रोड लावेर एरीना में ही खेले गए महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने यूक्रेन की कैटरेना कोजलोवा को 7-6 (7-5), 7-5 से हराया.
रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को महिला एकल वर्ग में खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. हालेप को अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6-3, 6-1 से मात दी. मैच के बाद हालेप ने कहा कि घुटने की चोट के कारण उन्हें खेल के बीच में दर्द महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि उनके लिए इस दर्द के साथ खेलना मुश्किल है.
(इनपुट एजेंसी से)
विंबलडन के बाद से चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रहे स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में आस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जेर को 7-5, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया.
चोट के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जेर को हराने के बाद फेडरर ने कहा, "पिछला साल मुश्किलों से भरा था, लेकिन सामान्य रूप से फिर से टेनिस खेलने में आनंद आ रहा है. यह काफी लंबा रास्ता था, लेकिन मैंने कर दिखाया."
उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर पिछले साल विबंलडन टूर्नामेंट के बाद घुटने की चोट के कारण कोर्ट से दूर हो गए थे.
अब तक के टेनिस करियर में 17 ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट जीत चुके रोजर फेडरर के पूर्व कोच पॉल एनाकोनो का कहना था कि फेडरर टेनिस जगत में वापसी कर एक और ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं. इस साल फेडरर ने हॉपमैन कप से टेनिस कोर्ट में फिर से वापसी की थी.
सेरेना-कर्बर भी जीतीं, हालेप हारीं...
विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर और अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है. हालांकि, विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.
जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी कर्बर ने टूर्नामेंट के पहले दौर में रोड लावेर एरीना पर खेले गए मुकाबले में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 5-7, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है.
मैच के बाद कर्बर ने कहा, "मैं यहां वापस आकर खुश हूं. मेरे लिए यहीं से अच्छी शुरुआत हुई थी, जब मैंने यहां अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था."
इसके साथ ही, रोड लावेर एरीना में ही खेले गए महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने यूक्रेन की कैटरेना कोजलोवा को 7-6 (7-5), 7-5 से हराया.
रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को महिला एकल वर्ग में खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. हालेप को अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6-3, 6-1 से मात दी. मैच के बाद हालेप ने कहा कि घुटने की चोट के कारण उन्हें खेल के बीच में दर्द महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि उनके लिए इस दर्द के साथ खेलना मुश्किल है.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं