सेमीफाइनल में मारिया शारापोवा को चीन की ली ना ने 6-2, 6-2 से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने 29वीं वरीय स्लोएन स्टीफंस को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलियन ओपन में नए रिकॉर्ड के साथ सेमीफाइनल में पहुंची दूसरी वरीय रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा का सफर आश्चर्यजनक रूप से खत्म हो गया, जब चीन की कड़ी प्रतिद्वंद्वी ली ना ने उन्हें बेहद आसानी से 6-2, 6-2 से पराजित कर दिया।
उधर, टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने 29वीं वरीय स्लोएन स्टीफंस को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरतलब है कि शारापोवा ने हमवतन इकटेरिना मकरोवा को करारी शिकस्त देकर केवल नौ गेम गंवाने के नए रिकॉर्ड के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं, चीन की छठी वरीय ली ना भी संघषर्पूर्ण जीत के साथ अंतिम चार में पहुंची थीं। ली ना ने पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त अग्निस्का रादवान्स्का को 7-5, 6-3 से पराजित किया था। स्लोएन स्टीफंस ने क्वार्टरफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय सेरेना विलियम्स को 3-6, 7-5, 6-4 से हराया था, जबकि अजारेंका ने स्वेतलाना कुज्नेतसोवा को 7-5, 6-1 से पराजित किया था।
उधर, टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने 29वीं वरीय स्लोएन स्टीफंस को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरतलब है कि शारापोवा ने हमवतन इकटेरिना मकरोवा को करारी शिकस्त देकर केवल नौ गेम गंवाने के नए रिकॉर्ड के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं, चीन की छठी वरीय ली ना भी संघषर्पूर्ण जीत के साथ अंतिम चार में पहुंची थीं। ली ना ने पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त अग्निस्का रादवान्स्का को 7-5, 6-3 से पराजित किया था। स्लोएन स्टीफंस ने क्वार्टरफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय सेरेना विलियम्स को 3-6, 7-5, 6-4 से हराया था, जबकि अजारेंका ने स्वेतलाना कुज्नेतसोवा को 7-5, 6-1 से पराजित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विक्टोरिया अजारेंका, मारिया शारापोवा, ली ना, स्लोएन स्टीफंस, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Victoria Azarenka, Sloane Stephens, Maria Sharapova, Li Na, Australian Open