रूस की दूसरी वरीय मारिया शारापोवा, स्पेन के चौथी वरीय डेविड फेरर, अमेरिका की विलियम्स बहनें तथा चीन की स्टार ली ना ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
रूस की दूसरी वरीय मारिया शारापोवा, स्पेन के चौथी वरीय डेविड फेरर, अमेरिका की विलियम्स बहनें तथा चीन की स्टार ली ना ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश कर लिया है।
टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी शारापोवा ने रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में बेल्जियम की क्रिस्टेन फ्लिपकिंस को 6-1, 6-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में शारापोवा का सामना अपने ही देश की एकातेरिना माकारोवा के साथ होगा।
मैच के बाद शारापोवा ने कहा, "ग्रंड स्लैम के अंतिम चरणों में पहुंचना हमेशा से अंतिम लक्ष्य होता है। यह वहीं जगह है, जहां आपको अपने खेल में सुधार की जरूरत होती है और मैच मुश्किल होते जाते हैं।"
टूर्नामेंट की 19वीं वरीय खिलाड़ी माकारोवा ने चौथे दौर के मुकाबले में पांचवीं वरीय जर्मन खिलाड़ी एंजेलिक केरबर को 7-5, 6-4 से हराया।
माकारोवा ने कहा कि वह शारापोवा से अपना पुराना हिसाब चुकाने के लिए उत्सुक हैं। दोनों के बीच अब तक खेले गए सभी मुकाबले शारापोवा के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम काफी बार खेल चुके हैं और मैं शारापोवा को एक बार भी हराने में कामयाब नहीं हुई हूं। इसलिए मैं उनसे खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। वह अच्छी फॉर्म में चली रही हैं।"
महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में छठी वरीय चीन की ली ना ने जर्मनी की आठवीं वरीय जूलिया जॉर्ज को 7-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का से होगा।
वहीं टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उन्हीं के देश के निकोलस अल्माग्रो से होगा।
फेरर ने रविवार को खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में जापान के केई निशीकोरी को 6-2, 6-1, 6-4 से हराया।
वहीं टूर्नामेंट के 10वीं वरीय खिलाड़ी अल्माग्रो ने चौथे दौर के मुकाबले में आठवी वरीय सर्बिया के खिलाड़ी जांको टिप्सारेविक को 6-2, 5-1 से हराया। टिप्सारेविक चोटिल होने के कारण मैच पूरा नहीं कर सके।
मैच के बाद फेरर ने कहा, "आज मैं बहुत अच्छा खेला, यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेरे करियर के सबसे बढ़िया मैचों में से एक था। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।"
टूनामेंट के महिला युगल वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
टूर्नामेंट की 12वीं वरीयता प्राप्त विलियम्स बहनों की जोड़ी ने रविवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में रूस की नादिया पेत्रोवा और स्लोवेनिया की कैटरीना श्रेबोतनिक की पांचवी वरीय जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में विलियम्स बहनों का मुकाबला टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त इटली की सारा इरानी और रोबार्टा विंसी की जोड़ी से होगा।
इरानी और विंसी की जोड़ी ने तीसरे दौर में चीनी ताइपे की सू-वेइ हिए और चीन की शुआई पेंग की जोड़ी को 6-4, 0-6, 7-5 से हराया था।
टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी शारापोवा ने रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में बेल्जियम की क्रिस्टेन फ्लिपकिंस को 6-1, 6-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में शारापोवा का सामना अपने ही देश की एकातेरिना माकारोवा के साथ होगा।
मैच के बाद शारापोवा ने कहा, "ग्रंड स्लैम के अंतिम चरणों में पहुंचना हमेशा से अंतिम लक्ष्य होता है। यह वहीं जगह है, जहां आपको अपने खेल में सुधार की जरूरत होती है और मैच मुश्किल होते जाते हैं।"
टूर्नामेंट की 19वीं वरीय खिलाड़ी माकारोवा ने चौथे दौर के मुकाबले में पांचवीं वरीय जर्मन खिलाड़ी एंजेलिक केरबर को 7-5, 6-4 से हराया।
माकारोवा ने कहा कि वह शारापोवा से अपना पुराना हिसाब चुकाने के लिए उत्सुक हैं। दोनों के बीच अब तक खेले गए सभी मुकाबले शारापोवा के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम काफी बार खेल चुके हैं और मैं शारापोवा को एक बार भी हराने में कामयाब नहीं हुई हूं। इसलिए मैं उनसे खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। वह अच्छी फॉर्म में चली रही हैं।"
महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में छठी वरीय चीन की ली ना ने जर्मनी की आठवीं वरीय जूलिया जॉर्ज को 7-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का से होगा।
वहीं टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उन्हीं के देश के निकोलस अल्माग्रो से होगा।
फेरर ने रविवार को खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में जापान के केई निशीकोरी को 6-2, 6-1, 6-4 से हराया।
वहीं टूर्नामेंट के 10वीं वरीय खिलाड़ी अल्माग्रो ने चौथे दौर के मुकाबले में आठवी वरीय सर्बिया के खिलाड़ी जांको टिप्सारेविक को 6-2, 5-1 से हराया। टिप्सारेविक चोटिल होने के कारण मैच पूरा नहीं कर सके।
मैच के बाद फेरर ने कहा, "आज मैं बहुत अच्छा खेला, यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेरे करियर के सबसे बढ़िया मैचों में से एक था। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।"
टूनामेंट के महिला युगल वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
टूर्नामेंट की 12वीं वरीयता प्राप्त विलियम्स बहनों की जोड़ी ने रविवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में रूस की नादिया पेत्रोवा और स्लोवेनिया की कैटरीना श्रेबोतनिक की पांचवी वरीय जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में विलियम्स बहनों का मुकाबला टूर्नामेंट में पहली वरीयता प्राप्त इटली की सारा इरानी और रोबार्टा विंसी की जोड़ी से होगा।
इरानी और विंसी की जोड़ी ने तीसरे दौर में चीनी ताइपे की सू-वेइ हिए और चीन की शुआई पेंग की जोड़ी को 6-4, 0-6, 7-5 से हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Australia Open, ऑस्ट्रेलियन ओपन, Maria Sharapova, मारिया शारापोवा, ली ना, फेरर, विलियम्स बहनें, William Sisters