विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

दूसरे हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

दूसरे हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त ली
भारत के रघुनाथ ने पहले टेस्ट में 2 गोल किए थे। (फाइल फोटो)
रायपुर: रायपुर के नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हरा दिया।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। राजनांदगांव में हुआ पहला मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। शुरुआती लीड लेने के बाद आखिरी समय में बढ़त गंवा देने की भारत की कमजोरी रविवार को फिर सामने आ गई।

देविंदर वाल्मिकी द्वारा मैच के 23वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत तीसरे क्वार्टर तक 1-0 की बढ़त रखने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्वार्टर में जैकब व्हेटन (47वें मिनट में) और एक मिनट बाद ही आरान जालेव्स्की के गोलों की बदौलत मैच 2-1 से जीत लिया।

गौरतलब है कि इसी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के बाद हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल खेला जाना है, जिसे देखते हुए इस टेस्ट सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी टेस्ट सीरीज, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट, रायपुर हॉकी टेस्ट, हॉकी, Hockey Test Series, India Vs Australia Hockey Test, Raipur Hockey Test, Hockey, हॉकी वर्ल्ड लीग 2015, Hockey World League 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com