इंचियोन:
भारतीय एथलीट सीमा पूनिया ने सोमवार को 17वें एशियाई खेलों की चक्का फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया, वहीं कृष्णा पूनिया चौथे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक से चूक गईं।
इंचियोन एशियाड मेन स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में सीमा ने चौथे प्रयास में 61.03 मीटर की दूरी हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
स्पर्धा का रजत चीन की जियाओशिन लू (59.35 मीटर), जबकि कांस्य चीन की ही जियान तान (59.03) ने जीता। कृष्णा अपने तीसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ 55.57 मीटर दूरी हासिल कर सकीं।
ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली सीमा ने छह प्रयासों में क्रमश: 55.76, 57.00, 59.36, 61.03, 00, 58.78 मीटर दूरी हासिल की। पांचवें प्रयास में वह नाकाम रहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीमा पूनिया, चक्का फेंक, डिस्कस थ्रो, एशियन गेम्स, एशियाई खेल, Sima Punia, Discus Throw, Asian Games