विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2011

बट ने आसिफ पर नोबॉल के लिए डाला था दबाव : वकील

पाक क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ के वकील ने पूर्व कप्तान सलमान बट पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले साल लॉर्ड्स टेस्ट में उनके मुवक्किल पर नोबॉल करने के लिए दबाव बनाया था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ के वकील ने पूर्व कप्तान सलमान बट पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले साल लॉर्ड्स टेस्ट में उनके मुवक्किल पर नोबॉल करने के लिए दबाव बनाया था। बट और आसिफ दोनों पर बेईमानी और गलत तरीके से भुगतान हासिल करने के आरोप हैं। इन दोनों के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर भी आरोप है कि उन्होंने अपने एजेंट मजहर मजीद के साथ पूर्व निर्धारित समय पर नोबॉल करने पर सहमति जताई थी। बट और आसिफ ने इन आरोपों का खंडन किया था। आसिफ के वकील अलेक्सांद्र मिल्नी ने साउथवर्क क्राउन कोर्ट में सुनवाई के 10वें दिन बट से लगभग 20 मिनट तक जिरह की। जब कोर्ट ने आसिफ का वह ओवर दिखाया, जिसमें नोबॉल की गई थी, तो मिल्नी ने बट से कहा, आप इस ओवर में लगातार आसिफ से बात कर रहे हो और उस पर दबाव बना रहे हो। इस पर बट ने कहा कि, मैं उस पर दबाव नहीं बना रहा था, बल्कि उसका उत्साह बढ़ा रहा था। इससे पहले कोर्ट ने आसिफ को एक साल पहले पुलिस से पूछताछ में यह कहते हुए सुना था कि उन पर कभी किसी ने दबाव नहीं बनाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, मैच फिक्सिंग, सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, पाकिस्तानी क्रिकेटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com