अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने अपने ही उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे ‘अनैतिक’ करार किया और कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शुक्रवार को अपने ही उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे ‘अनैतिक’ करार किया और कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों पर बुरा असर पड़ेगा।
एआईटीए के उपाध्यक्ष कार्ति पी चिदम्बरम ने चयन के बारे में खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर कोरिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए चुनी गई टीम को ‘दोयम दर्जे’ की करार किया था। उन्हें एआईटीए के शीर्ष अधिकारियों का विरोधी समझा जाता है।
चिदम्बरम ने विरोध कर रहे 11 खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए इस मौजूदा संकट को सुलझाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग की थी और कमजोर टीम चुनने पर अनेक सवाल उठाए थे।
एआईटीए महासचिव भरत ओझा ने बयान में कहा, ‘‘एआईटीए के किसी भी अधिकारी या किसी भी खिलाड़ी द्वारा कोरिया के खिलाफ डेविस कप टीम को तीसरे दर्जे की टीम करार करना अनैतिक और अनुचित है।’’ कार्ति चिदम्बरम तमिलनाडु टेनिस संघ के उपाध्यक्ष भी हैं और वह राष्ट्रीय महासंघ के काम करने की नीति के पक्षधर नहीं हैं।
बयान के अनुसार, ‘‘डेविस कप टीम में लिएंडर पेस शामिल हैं जो दुनिया के तीसरे नंबर के युगल खिलाड़ी हैं।’’ इसके मुताबिक, ‘‘पूरव राजा भारत के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ियों में शुमार है और किसी भी तरह दिविज शरण से कमतर नहीं हैं जो पिछले डेविस कप मुकाबले में भारत की ओर से खेले थे। वीएम रंजीत और विजयंत मलिक भी अच्छे एकल खिलाड़ी हैं। अर्जुन काधे और अश्विन विजराघवन भी प्रतिस्पर्धी रिजर्व खिलाड़ी हैं। अर्जुन दो बार राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन रह चुके हैं, फ्रेंच ओपन में युगल में क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं और वह दिल्ली में 2012 पुरुष राष्ट्रीय में उपविजेता रह चुके हैं।’’
एआईटीए के उपाध्यक्ष कार्ति पी चिदम्बरम ने चयन के बारे में खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर कोरिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए चुनी गई टीम को ‘दोयम दर्जे’ की करार किया था। उन्हें एआईटीए के शीर्ष अधिकारियों का विरोधी समझा जाता है।
चिदम्बरम ने विरोध कर रहे 11 खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए इस मौजूदा संकट को सुलझाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग की थी और कमजोर टीम चुनने पर अनेक सवाल उठाए थे।
एआईटीए महासचिव भरत ओझा ने बयान में कहा, ‘‘एआईटीए के किसी भी अधिकारी या किसी भी खिलाड़ी द्वारा कोरिया के खिलाफ डेविस कप टीम को तीसरे दर्जे की टीम करार करना अनैतिक और अनुचित है।’’ कार्ति चिदम्बरम तमिलनाडु टेनिस संघ के उपाध्यक्ष भी हैं और वह राष्ट्रीय महासंघ के काम करने की नीति के पक्षधर नहीं हैं।
बयान के अनुसार, ‘‘डेविस कप टीम में लिएंडर पेस शामिल हैं जो दुनिया के तीसरे नंबर के युगल खिलाड़ी हैं।’’ इसके मुताबिक, ‘‘पूरव राजा भारत के सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ियों में शुमार है और किसी भी तरह दिविज शरण से कमतर नहीं हैं जो पिछले डेविस कप मुकाबले में भारत की ओर से खेले थे। वीएम रंजीत और विजयंत मलिक भी अच्छे एकल खिलाड़ी हैं। अर्जुन काधे और अश्विन विजराघवन भी प्रतिस्पर्धी रिजर्व खिलाड़ी हैं। अर्जुन दो बार राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन रह चुके हैं, फ्रेंच ओपन में युगल में क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं और वह दिल्ली में 2012 पुरुष राष्ट्रीय में उपविजेता रह चुके हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं