विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद इनफेंटिनो ने नए युग का वादा किया

फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद इनफेंटिनो ने नए युग का वादा किया
ज्यूरिख: जियानी इनफेंटिनो ने फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद वादा किया कि वह विवादों से जूझ रही फुटबाल की वैश्विक संस्था को नए युग में ले जाएंगे। इनफेंटिनो पर हालांकि जल्द से जल्द सुधारवादी कदम उठाने का दबाव भी होगा। यूएफा के 45 साल के महासचिव इनफेंटिनो ने दागी सेप ब्लाटर के उत्तराधिकारी के चुनाव में आसान जीत दर्ज की। इसके साथ ही फीफा के अभूतपूर्व संकट में घिरने के बाद ब्लाटर के 18 साल के कार्यकाल का अंत हुआ।

स्विस-इतालवी इनफेंटिनो ने एशिया के अपने प्रतिद्वंद्वी शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा को 207 सदस्यों के बीच दूसरे दौर के मतदान के बाद हराया। इनफेंटिनो ने कहा कि फीफा दुखद समय, संकट के लम्हों से गुजरा है, लेकिन वह समय अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक फुटबाल की संचालन संस्था में ‘नए युग’ की शुरुआत हुई है, जो भ्रष्टाचार के मामलों से जूझ रही है।

फीफा में भ्रष्टाचार की संस्कृति के लिए कई लोगों द्वारा जिम्मेदार ठहराए गए ब्लाटर ने इनफेंटिनो को इस जीत के लिए बधाई दी। ब्लाटर ने कहा कि अपने अनुभव, अपनी क्षमता, अपनी रणनीतिक समझ और कूटनीति के कारण उसमें वह सारी क्षमताएं हैं कि मेरे काम को आगे बढ़ाए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा, अध्यक्ष पद, चुनाव, जियानी इनफेंटिनो, FIFA, Presidency, Election, Gianni Infentino
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com