विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

टेबल-टेनिस: भारत के शरत कमल ने वर्ल्‍ड नंबर 7 कोकी नीवा को हराकर किया बड़ा उलटफेर

भारत के टेबल-टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान ने आईटीटीएफ विश्व टूर प्लेटिनम कतर ओपन के पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है.

टेबल-टेनिस: भारत के शरत कमल ने वर्ल्‍ड नंबर 7 कोकी नीवा को हराकर किया बड़ा उलटफेर
शरत कमल ने विश्‍व रैंकिंग में सातवें स्‍थान पर काबिज कोकी नीवा को हराया (फाइल फोटो)
दोहा: भारत के टेबल-टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और जी साथियान ने आईटीटीएफ विश्व टूर प्लेटिनम कतर ओपन के पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. दोनों ही खिलाड़ि‍यों ने प्रतियोगिता के प्री.क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बना लिया है. शरत कमल ने बड़ा 'धमाका' करते हुए विश्‍व रैंकिंग में सातवें स्‍थान पर काबिज जापान के कोकी नीवा को  8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से शिकस्त दी. जी.साथियान ने भी 27वीं वरीयता के युया आशिमा को कड़े संघर्ष के बाद हराया.

यह भी पढ़ें: सौम्यजीत, अंकिता को लंदन का टिकट, शरथ कमल चूके

हालांकि साथियान को ओशिमा के खिलाफ यह मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्‍होंने यह रोमांचक मुकाबला 6-11, 11-5, 2-11, 12-10, 10-12, 11-4, 11-8 से अपने नाम किया.

वीडियो: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौंटी पीवी सिंधु
हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी को पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. शरत-साथियान की जोड़ी चीन के फांग बो और लीन गोयूआन की शीर्ष वरीय जोड़ी से 12-10, 10-12, 1-11, 10-12 से हार गई. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
टेबल-टेनिस: भारत के शरत कमल ने वर्ल्‍ड नंबर 7 कोकी नीवा को हराकर किया बड़ा उलटफेर
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com