विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2018

टेबल टेनिस: अचंत शरत कमल को राष्‍ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने की उम्‍मीद

राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ अधिक सफलता हासिल करने में नाकाम रहे भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को उम्‍मीद है कि वे इस बार के राष्‍ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहेंगे.

टेबल टेनिस: अचंत शरत कमल को राष्‍ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने की उम्‍मीद
राष्ट्रमंडल खेलों में अचंत शरत कमल तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं (फाइल फोटो)
  • कहा, इस बार गोल्‍ड कोस्‍ट में इंग्‍लैंड को हराएंगे
  • राष्‍ट्रमंडल खेलों में इंग्‍लैंड को नहीं हरा पाया है भारत
  • इन खेलों में तीन बार स्‍वर्ण पदक जीत चुके हैं शरत कमल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ अधिक सफलता हासिल करने में नाकाम रहे भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को उम्‍मीद है कि वे इस बार के राष्‍ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहेंगे. राष्‍ट्रमंडल खेलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अगले माह से होना है. आठ बार के नेशनल चैंपियन अचंत शरत कमल ने भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पूर्व कहा, ‘अगर हमें पुरुष टीम का स्वर्ण पदक नहीं मिलता है तो मुझे निराशा होगी. हमारी टीम काफी अच्छी है और काफी अच्छा कर रही है. फिलहाल इंग्लैंड नंबर एक और हम नंबर दो हैं.’

यह भी पढ़ें: शरत कमल ने वर्ल्‍ड नंबर 7 कोकी नीवा को हराकर किया बड़ा उलटफेर

उन्होंने कहा, ‘हमने राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड को एक बार भी नहीं हराया है लेकिन विश्व चैंपियनशिप में उन्हें शिकस्त देने में सफल रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि हम मिथक को तोड़ पाएंगे.’ राष्ट्रमंडल खेलों के तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता शरत ने कहा, ‘इसके अलावा पुरुष युगल है. मैं और जी. साथियान अच्छा कर रहे हैं. इसके अलावा एकल में साथियान नंबर दो और मैं संभवत: नंबर चार हूं.’

वीडियो: मशहूर शूटर अभिनव बिंद्रा से खास बातचीत
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सभी वर्गों- पुरुष एकल, युगल और मिश्रित युगल में मौका है.’ एकल वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी साथियान ने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और गोल्ड कोस्ट खेलों में पदक जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह पहला राष्ट्रमंडल खेल हैं. मैं सिर्फ प्रतिनिधित्व नहीं बल्कि अच्छा प्रदर्शन करने के लक्ष्य के साथ जा रहा हूं.’पूर्व राष्ट्रीय महिला चैंपियन मधुरिका पटकर ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम अच्छी है. सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी अच्छी हैं. मुझे लगता है कि हम चौथे नंबर की टीम हैं. भारत को पदक मिलना चाहिए.’(इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com