विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

बाकु में बॉक्सर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं अभिनव बिंद्रा

बाकु में बॉक्सर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं अभिनव बिंद्रा
भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अज़रबैजान की राजधानी बाकु में चल रहे ओलिंपिक क्वालिफ़ाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज़ों ने रियो का टिकट हासिल करने की उम्मीद बंधा रखी है। विकास कृष्ण ने जापान के ताकाहाशी माकोतो को 3-0 से हराकर आख़िरी 16 खिलाड़ियों में जगह बना ली है।

भारत के ओलिंपिक पदक विजेता शूटर अभिनव बिंद्रा बाकु में बॉक्सर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं। अभिनव बिंद्रा रियो ओलिंपिक्स से पहले शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने बाकु गए हैं। बाकु में वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता आज से शुरू हुई है। अब तक सिर्फ़ एक बॉक्सर शिवा थापा ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई किया है।

बिंद्रा ने ट्वि‍टर पर मुक्केबाज़ों से बात करते और रिंग में उनके बॉक्सिंग की तस्वीर भी डाली है।
 
रियो ओलिंपिक्स के ब्रैंड अंबैसडर के तौर पर बिंद्रा इस बार अपनी तैयारी के साथ दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी वक्त निकाल रहे हैं। खुद बिंद्रा अपनी तैयारी को अंजाम तक पहुंचाते हुए छोटी-छोटी बारीकियों को ख़्याल रख रहे हैं। लेकिन इस बार बिंद्रा पिछले ओलिंपिक खेलों से ज़्यादा आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वो अपने ऊपर इस बार किसी दबाव का असर नहीं होते दिखा रहे।

बिंद्रा ने बाकु में ओलिंपिक क्वालिफ़ाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे सभी बॉक्सर्स को चैंपियन कहकर पुकारा है। बिंद्रा खुद ही एक चैंपियन हैं और इस बार
एक चैंपियन का कद भी दिखा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनव बिंद्रा, भारतीय शूटर, रियो ओलिंपिक 2016, बाकु, ओलिंपिक क्वालिफ़ाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट, भारतीय मुक्‍केबाज, Abhinav Bindra, Indian Shooter, Rio Olympic 2016, Baku, Olympic Qualifying Boxing Tournament, Indian Boxers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com