न्यायाधीश ने लंदन कोर्ट में ज्यूरी को यह स्वीकार करने का निर्देश दिया है कि युवा गेंदबाज मोहम्मद आमिर और एजेंट मजहर मजीद फिक्सिंग में लिप्त थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
पाकिस्तान क्रिकेट स्पाट फिक्सिंग मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने लंदन कोर्ट में ज्यूरी को यह स्वीकार करने का निर्देश दिया है कि युवा गेंदबाज मोहम्मद आमिर और एजेंट मजहर मजीद फिक्सिंग में लिप्त थे। पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पिछले साल अगस्त में लार्डस टेस्ट के दौरान धोखाधड़ी और धन राशि प्राप्त करने की साजिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इन पर कथित रूप से मजीद, आमिर और अन्य लोगों के साथ नो बाल फेंकने का आरोप है। लेकिन बट और आसिफ ने इन आरोपों से इंकार किया है। न्यायाधीश ने कल साउथवार्क क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात कही। न्यायाधीश कूके ने ज्यूरी से कहा, आप इस आधार पर आगे बढ़ सकते हैं कि मजीद और आमिर लार्डस पर स्पाट फिक्सिंग में लिप्त थे क्योंकि सभी पक्ष इस बात पर सहमत हैं। उन्होंने कहा, लेकिन उनकी अनुपस्थिति की चिंता मत कीजिये।