विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

तीरंदाजी विश्व कप : वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के एक दिन बाद क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका

तीरंदाजी विश्व कप : वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के एक दिन बाद क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका
दीपिका कुमारी की फाइल तस्वीर
शंघाई: वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के एक दिन बाद दीपिका कुमारी गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में हार के साथ तीरंदाजी वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं। तीरंदाजी वर्ल्ड कप के पहले चरण की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अन्य भारतीयों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा।

क्वालीफिकेशन राउंड में 686 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ बाई हासिल करने वाली दीपिका ने दो आसान जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्हें माजा जागेर के खिलाफ 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में उनका अभियान समाप्त हो गया।

दीपिका के अलावा लक्ष्मीरानी मांझी और जयंत तालुकदार भी अपनी स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए, जिससे व्यक्तिगत वर्ग में कोई भारतीय खिताब की दौड़ में नहीं बचा है। भारतीय खिलाड़ियों की नजरें अब टीम स्पर्धा और मिश्रित पेयर स्पर्धा पर है।

दीपिका ने अपने अभियान की शुरुआत जर्मनी की वेरोनिका हेडन के खिलाफ 6-0 की जीत के साथ की, जबकि इसके बाद उन्होंने चीन की सुई युआनयुआन को 7-1 से हराया। जागेर के खिलाफ दीपिका लय में नहीं दिखी और उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। दीपिका की टीम की साथी लक्ष्मीरानी को क्वार्टर फाइनल में ताइपे की टेन या टिंग के खिलाफ 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि रिमिल बुरिली को पहले दौर में कोरिया की किम चेईयुन ने 7-1 से हराया।

तालुकदार को क्वार्टर फाइनल में पांचवें वरीय ताइपे के वेई चुन हेंग के खिलाफ 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा को इससे पहले विश्व रिकॉर्ड धारक और शीर्ष वरीय नीदरलैंड के माइक स्क्लोसेर के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 148-149 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अतनु दास को चुन हेंग के खिलाफ 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका कुमारी, तीरंदाजी, तीरंदाजी वर्ल्ड कप, शंघाई, रियो ओलिंपिक 2016, Deepika Kumari, Archery World Cup, Archery, Rio Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com