भारत ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर छह विकेट की आसान जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
आर अश्विन और वरुण आरोन की धारदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और सुरेश रैना के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर छह विकेट की आसान जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली। अप्रैल में यहां वानखेड़े स्टेडियम में ही श्रीलंका को हराकर विश्व चैम्पियन बने भारत ने अश्विन (38 रन पर तीन विकेट) और आरोन (24 रन पर तीन विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 220 रन पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया ने इसके बाद कोहली (नाबाद 86) और रैना (80) की दमदार पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 18.5 ओवर में 131 रन की साझेदारी की मदद से 59 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कोहली और रैना दोनों को अपनी पारी के दौरान जीवनदान भी मिले। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 45 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 21 रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (08) और गौतम गंभीर (01) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों बल्लेबाजों को फिन ने बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (20) भी 37 गेंद तक संघर्ष करने के बाद इस मैच के साथ वनडे में पदार्पण करने वाले स्टुअर्ट मीकर की गेंद पर विकेटकीपर क्रेग कीस्वेटर को कैच दे बैठे। कोहली और रैना ने तीन विकेट जल्द गिरने के बावजूद सकारात्मक बल्लेबाजी की। कोहली ने युवा लेग स्पिनर स्काट बोर्थविक पर दो चौके जड़े जबकि रैना ने फिन और मीकर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, भारत-इंग्लैंड, मुंबई वनडे