 
                                            योगेंद्र यादव किसानों से मिलने जा रहे थे तभी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
                                                                                                                        - तमिलना़डु में लिये गये हिरासत में
- किसानों से मिलने जा रहे थे
- पुलिस पर लगाया हाथापाई का आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव  को तमिलनाडु में हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने उनको उस समय हिरासत में लिया जब वह 8 लेन एक्सप्रेसवे योजना के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे. योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर बताया कि जब वह किसानों से मिलने जा रहे थे उनको पुलिस ने रोका और हाथापाई की.  उन्होंने बताया, तमिलनाडु पुलिस ने चेंगाम थाने में हिरासत में रखा है. हम यहां इस परियोजना के विरोध के लिये बुलावे पर आए थे. हमें किसानों से मिलने रोका गया, हमारे फोन छीन लिये गये, हाथापाई की गई और पुलिस में वैन में भर लिया गया. तमिलनाडु में यह पुलिस के साथ पहला अनुभव था.
बहनों के अस्पताल पर छापे के बाद बोले योगेंद्र यादव, मोदी जी मेरे घर की तलाशी लीजिए, परिवार को निशाना क्यों बनाते हैं?
 
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने कुमार विश्वास के बयान का किया खंडन, बोले- आप में लौटने की कोई संभावना नहीं
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उनकी मौजूदगी मे यहां पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है. जब उन्होंने पुलिस से कहा वह किसानों से मिलने उनके घर जा रहे हैं तो भी पुलिस कप्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी. यादव ने आगे ट्वीट कर कहा, ' ऐसा लगता है कि गांधी का सविनय अविज्ञा ही अब एक मात्र रास्ता है.'
 
गौरतलब है कि चुनाव विशेषज्ञ से नेता बने योगेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं. लेकिन मतभेदों के चलते वह पार्टी से बाहर हो गए और अब उन्होंने स्वराज इंडिया पार्टी का गठन किया है. योगेंद्र यादव हमेशा किसानों के मुद्दे पर आंदोलनों में हिस्सा लेते रहते हैं.
2019 चुनाव किसान बनाम हिन्दू-मुसलमान : योगेंद्र यादव
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                बहनों के अस्पताल पर छापे के बाद बोले योगेंद्र यादव, मोदी जी मेरे घर की तलाशी लीजिए, परिवार को निशाना क्यों बनाते हैं?
TN police has detained me and team in Chengam PS, Thiru Annamalai district. We came on the invitation of Movement Against 8Lane Way.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 8, 2018
We were prevented from going to meet farmers, phones snatched, manhandled and pushed into police van.
First hand experience of police state in TN!
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने कुमार विश्वास के बयान का किया खंडन, बोले- आप में लौटने की कोई संभावना नहीं
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उनकी मौजूदगी मे यहां पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है. जब उन्होंने पुलिस से कहा वह किसानों से मिलने उनके घर जा रहे हैं तो भी पुलिस कप्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी. यादव ने आगे ट्वीट कर कहा, ' ऐसा लगता है कि गांधी का सविनय अविज्ञा ही अब एक मात्र रास्ता है.'
While we were being stopped and detained pic.twitter.com/yJPlskyE8y
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 8, 2018
गौरतलब है कि चुनाव विशेषज्ञ से नेता बने योगेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं. लेकिन मतभेदों के चलते वह पार्टी से बाहर हो गए और अब उन्होंने स्वराज इंडिया पार्टी का गठन किया है. योगेंद्र यादव हमेशा किसानों के मुद्दे पर आंदोलनों में हिस्सा लेते रहते हैं.
2019 चुनाव किसान बनाम हिन्दू-मुसलमान : योगेंद्र यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
