अमरावती:
आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र में सोमवार को चक्रवात फेतई से भारी बारिश के कारण पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के कारण ट्रेन और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं. चक्रवात से राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी गोदावरी जिला प्रभावित हुआ. दोपहर को इसने कात्रेनिकोना में दस्तक दी. तूफान की वजह से 20,000 लोगों को राहत शिविरों में जाना पड़ा. प्रति घंटे 85-90 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही तूफानी हवाओं के कारण पूर्वी गोदावरी जिले के कात्रेनिकोना, तल्लारेवू और मलकिपुरम में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई. बहरहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक विजयवाड़ा शहर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 28 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. कृष्णा जिले के कलेक्टर बी. लक्ष्मी कांतम ने मृतक के परिवार को 50,000 रुपये की त्वरित राहत देने की घोषणा की. बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए उपमुख्यमंत्री एन. सी. राजप्पा पूर्वी गोदावरी जिले के भैरवापालम गांव में कैंप कर रहे हैं.
राज्य सचिवालय में ‘रियल टाइम गवर्नेंस सेंटर' ने घोषणा की कि ‘फेतई' कमजोर होने के बाद चक्रवात में तब्दील हो गया. दक्षिण मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ का समय बदल दिया. एससीआर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि 20 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गयी.
विशाखापत्तनम से विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. कुछ विमानों को रद्द किया गया या कुछ को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया. एहतियाती तौर पर तटीय जिलों में शैक्षाणिक संस्थान बंद रहे.
VIDEO: 'वरदा' ने मचाई तबाही : हवा में ऐसे उड़ गई कार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक विजयवाड़ा शहर में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 28 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. कृष्णा जिले के कलेक्टर बी. लक्ष्मी कांतम ने मृतक के परिवार को 50,000 रुपये की त्वरित राहत देने की घोषणा की. बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए उपमुख्यमंत्री एन. सी. राजप्पा पूर्वी गोदावरी जिले के भैरवापालम गांव में कैंप कर रहे हैं.
#PethaiCyclone: Eastern Naval Command dispatches Ships Jyoti & Shakti to Kakinada for Cyclone Rescue Operation. INS Shakti with diving, medical teams & Humanitarian Assistance & Distress Relief stores along with a UH3H helicopter is being sailed out from Visakhapatnam to Kakinada pic.twitter.com/C8BWEmmD1d
— ANI (@ANI) December 17, 2018
राज्य सचिवालय में ‘रियल टाइम गवर्नेंस सेंटर' ने घोषणा की कि ‘फेतई' कमजोर होने के बाद चक्रवात में तब्दील हो गया. दक्षिण मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ का समय बदल दिया. एससीआर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी एम उमा शंकर कुमार ने बताया कि 20 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गयी.
विशाखापत्तनम से विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. कुछ विमानों को रद्द किया गया या कुछ को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया. एहतियाती तौर पर तटीय जिलों में शैक्षाणिक संस्थान बंद रहे.
VIDEO: 'वरदा' ने मचाई तबाही : हवा में ऐसे उड़ गई कार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं