ऑटो रिक्शा में 14 लोग सवार थे. 4 को बचा लिया गया है.
हैदराबाद:
तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक ऑटो रिक्शा कृषि कार्य के लिए खोदे गए कुएं में जा गिरा, जिससे छह बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा मुपकाल से मेन्दोरा जा रहा था और यह हादसा हो गया. ऑटो रिक्शा में 14 लोग बैठे थे. इनमें से चार को बचा लिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में 40 से 50 साल की उम्र की चार महिलाएं शामिल हैं.
ऑटो रिक्शा का ड्राइवर हादसे में घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री थे. पुलिस को संदेह है कि तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ.
ऑटो रिक्शा का ड्राइवर हादसे में घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक यात्री थे. पुलिस को संदेह है कि तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं