विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

YSR कांग्रेस के 5 सांसद कल लोकसभा से इस्तीफा देंगे, जानिए क्या है कारण

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 5 सांसदों ने घोषणा की कि राजग सरकार द्वारा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने में 'विफल' रहने के विरोध में शुक्रवार (06 अप्रलै) को वे लोकसभा से इस्तीफा देंगे.

YSR कांग्रेस के 5 सांसद कल लोकसभा से इस्तीफा देंगे, जानिए क्या है कारण
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 5 सांसदों ने घोषणा की कि राजग सरकार द्वारा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने में 'विफल' रहने के विरोध में शुक्रवार (06 अप्रलै) को वे लोकसभा से इस्तीफा देंगे. सांसदों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे इसलिए दुखी हैं कि सदन में लगातार बाधा के कारण राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें : एनडीए से अलग होने पर अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिख सुनाई खरी-खोटी

वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने में विफल रहने के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. सांसदों ने कहा कि कल वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को त्यागपत्र सौंपेंगे. कल बजट सत्र का आखिरी दिन है. 

VIDEO : NDA से अलग हुई चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP


सांसद वाराप्रसाद राव वेलागपल्ली ने कहा, 'इस्तीफा उचित प्रारूप में सौंपा जाएगा. उपचुनाव कराने में काफी समय बचा है. हम चुनाव लड़ेंगे और विशेष राज्य के दर्जा की अपनी मांग को जारी रखेंगे.'

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com