तस्वीर : sanaaminsheikh@facebook
मुंबई:
टीवी कलाकार सना अमीन शेख़ इन दिनों सीरियल 'कृष्णदासी' में मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं. फिलहाल सना अपनी एक फेसबुक पोस्ट की वजह से चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपने उन प्रशंसकों को जवाब दिया है जो उनसे पूछते हैं कि पैक अप के बाद भी वह सिंदूर लगाकर क्यों रखती हैं? सना ने इस पोस्ट में लिखा है कि 'कुछ लोग हैं जो मुझसे इस बात के लिए भिड़ते हैं कि मैं पैक अप के बाद सिंदूर लगाकर क्यों रखती हूं..(वैसे यह सिंदूर तब ही हटता है जब मैं अपने बाल धोती हूं), और अगर मैं इसे अपनी मर्जी से लगाकर भी रखती हूं तो क्या मैं कम मुस्लिम हो जाती हूं...मेरी नानी और मेरी मां मंगलसूत्र पहनती थीं...जो कि एक 'हिंदू प्रथा' है..तो क्या ऐसा करने से हम कम मुसलमान हो जाते हैं?'
'आप टीवी सीरियल क्यों देखते हैं?'
सना ने आगे लिखा कि वह लोग जो कट्टर मुसलमान हैं और मुझे लिखते हैं..मैं उनसे कहती हूं कि वह इंस्टाग्राम या फेसबुक से दूर क्यों नहीं हो जाते...क्या यह मनोरंजन नहीं है...आप टीवी पर मेरे सीरियल क्यों देखते हैं...क्या यह हराम नहीं है? क्या अल्लाह मुझे दोज़क (नर्क) में डाल देंगे क्योंकि मैंने सिंदूर पहना? और फेसबुक या दूसरे मनोरंजन साधन इस्तेमाल करके और मुझे हिदायत देकर अपना वक्त बर्बाद करने के बावजूद आप जन्नत में जाएंगे..?
यही नहीं सना ने अपने फेसबुक पर उन सवालों को भी पोस्ट किया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि मुसलमान होते हुए वह सिंदूर क्यों पहनती हैं? एक कमेंट में लिखा गया है कि मुसलमान कलाकारों को अपने धर्म की इज्ज़त करनी चाहिए और काम के बाद घर जाकर सिंदूर को हटा देना चाहिए.
तस्वीर : sanaaminsheikh@facebook
'आप टीवी सीरियल क्यों देखते हैं?'
सना ने आगे लिखा कि वह लोग जो कट्टर मुसलमान हैं और मुझे लिखते हैं..मैं उनसे कहती हूं कि वह इंस्टाग्राम या फेसबुक से दूर क्यों नहीं हो जाते...क्या यह मनोरंजन नहीं है...आप टीवी पर मेरे सीरियल क्यों देखते हैं...क्या यह हराम नहीं है? क्या अल्लाह मुझे दोज़क (नर्क) में डाल देंगे क्योंकि मैंने सिंदूर पहना? और फेसबुक या दूसरे मनोरंजन साधन इस्तेमाल करके और मुझे हिदायत देकर अपना वक्त बर्बाद करने के बावजूद आप जन्नत में जाएंगे..?
यही नहीं सना ने अपने फेसबुक पर उन सवालों को भी पोस्ट किया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि मुसलमान होते हुए वह सिंदूर क्यों पहनती हैं? एक कमेंट में लिखा गया है कि मुसलमान कलाकारों को अपने धर्म की इज्ज़त करनी चाहिए और काम के बाद घर जाकर सिंदूर को हटा देना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कृष्णदासी, सना अमीन शेख, टीवा कलाकार, टीवी सीरियल, फेसबुक पोस्ट, Krishnadasi, Sana Amin Sheikh, TV Actress, Daily Soaps, Facebook Post