नई दिल्ली:
यूं तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अकसर ही चर्चा में रहती हैं, चाहे पासपोर्ट का मामला हो या फिर विदेश में आई कोई मुसीबत, हर मामले में विदेश मंत्री की त्वरित कार्रवाई खूब वाहवाही बटौरती है. हालांकि इस बार उनके पति स्वराज कौशल अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने विदेशमंत्री से पूछा कि ट्विटर पर वह अपने पति को फॉलो क्यों नहीं करती, जबकि उनके पति तो उन्हें फॉलो करते हैं.
इसके जवाब में स्वराज कौशल ने ट्वीट कर कहा, मैंने उनको 45 वर्षों से फॉलो किया है- इसे अब बदल नहीं सकता.
प्रसिद्ध वकील कौशल मिजोरम के राज्यपाल और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले महीने विदेशमंत्री ने अपने पति का हाथ थामे एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि संसद में अचानक ही वे लोग एक-दूसरे से टकराए.
तब एक यूजर ने सवाल भी किया था कि क्या वे लोग अब साथ नहीं? इस पर विदेशमंत्री ने जवाब दिया, 'हम घर पर साथ हैं, लेकिन अब संसद में नहीं.'
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने विदेशमंत्री से पूछा कि ट्विटर पर वह अपने पति को फॉलो क्यों नहीं करती, जबकि उनके पति तो उन्हें फॉलो करते हैं.
Hi mam @SushmaSwaraj ji, @governorswaraj is following you on Twitter but you don't follow him, Can I ask why with all respect?
— Shishir Nayak (@TheShishirNayak) September 4, 2016
इसके जवाब में स्वराज कौशल ने ट्वीट कर कहा, मैंने उनको 45 वर्षों से फॉलो किया है- इसे अब बदल नहीं सकता.
I have followed her for 45 years - Can't change things now. https://t.co/10deLIMV3b
— Governor Swaraj (@governorswaraj) September 5, 2016
प्रसिद्ध वकील कौशल मिजोरम के राज्यपाल और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले महीने विदेशमंत्री ने अपने पति का हाथ थामे एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि संसद में अचानक ही वे लोग एक-दूसरे से टकराए.
तब एक यूजर ने सवाल भी किया था कि क्या वे लोग अब साथ नहीं? इस पर विदेशमंत्री ने जवाब दिया, 'हम घर पर साथ हैं, लेकिन अब संसद में नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, स्वराज कौशल, सोशल मीडिया, ट्विटर, Sushma Swaraj, Swaraj Kaushal, Sushma Swaraj Husband, Social Media