विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

ट्विटर पर इस बार सुषमा स्वराज की जगह उनके पति बने चर्चा की वजह

ट्विटर पर इस बार सुषमा स्वराज की जगह उनके पति बने चर्चा की वजह
नई दिल्ली: यूं तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अकसर ही चर्चा में रहती हैं, चाहे पासपोर्ट का मामला हो या फिर विदेश में आई कोई मुसीबत, हर मामले में विदेश मंत्री की त्वरित कार्रवाई खूब वाहवाही बटौरती है. हालांकि इस बार उनके पति स्वराज कौशल अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं.

दरअसल एक ट्विटर यूजर ने विदेशमंत्री से पूछा कि ट्विटर पर वह अपने पति को फॉलो क्यों नहीं करती, जबकि उनके पति तो उन्हें फॉलो करते हैं.
इसके जवाब में स्वराज कौशल ने ट्वीट कर कहा, मैंने उनको 45 वर्षों से फॉलो किया है- इसे अब बदल नहीं सकता.
प्रसिद्ध वकील कौशल मिजोरम के राज्यपाल और राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले महीने विदेशमंत्री ने अपने पति का हाथ थामे एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि संसद में अचानक ही वे लोग एक-दूसरे से टकराए.

तब एक यूजर ने सवाल भी किया था कि क्या वे लोग अब साथ नहीं? इस पर विदेशमंत्री ने जवाब दिया, 'हम घर पर साथ हैं, लेकिन अब संसद में नहीं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, स्वराज कौशल, सोशल मीडिया, ट्विटर, Sushma Swaraj, Swaraj Kaushal, Sushma Swaraj Husband, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com