विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

क्या आपने अब तक नहीं पढ़े वीरेंद्र सहवाग के ये मजेदार ट्वीट?

क्या आपने अब तक नहीं पढ़े वीरेंद्र सहवाग के ये मजेदार ट्वीट?
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के बाद अपने ट्वीट्स के जरिए दुनिया को अपना फैन बना रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट पिच से बाहर हो गए हैं, लेकिन अपने मजेदार ट्वीट्स के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

उन्हें ट्विटर पर फॉलो करने वाले लोग जानते हैं कि वह कितने मजाकिया हैं. सितारों के लिए सधे हुए शब्दों में जन्मदिन की बधाई हो या फिर खेलों से संबंधित कोई विचार या फिर किसी के मजाक का जवाब देना हो. वीरेंद्र सहवाग सबमें माहिर हैं. उनका #ViruKaGyan तो बेहद मनोरंजक होता है. और हम वाकई में इस बारे में नहीं सोचना चाहते कि वीरेंद्र सहवाग के बिना ट्विटर पर कितना खालीपन महसूस होगा.

यदि आपने अब तक उनके ट्वीट नहीं पढ़े तो यहां पढ़ें उनके अब तक के सबसे बेहतरीन ट्वीट्स. शुरू करते हैं उनके नवीनतम ट्वीट से जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और क्रिकेट के बारे में लिखा है.

उन्होंने लिखा, 'पत्नी के साथ ऐसे रहें जैसे आप नॉन स्ट्राइकर एंड पर हैं. उन्हें बोलने दें और जब जरूरत हो तभी भागें.'
 
हाल ही में, ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के मजाक का जो उन्होंने जवाब लिखा इससे वह इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि वीरू को 10 लाख रुपए की चुनौती भी दे दी. रियो ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पर मॉर्गन ने भारत का मजाक उड़ाया था. इसके जवाब में भारत ने लिखा, 'हम हर छोटी छोटी खुशियों का जश्न मनाते हैं. लेकिन इंग्लैंड जहां क्रिकेट की शुरुआत हुई उसने आज तक वर्ल्डकप नहीं जीता और अब भी वर्ल्डकप खेलता है. क्या यह शर्मनाक नहीं है.'
 
जब साक्षी मलिक के मेडल जीतने पर उन्होंने शोभा डे को करारा जवाब दिया.
 

साक्षी से मुलाकात पर उन्होंने लिखा, 'साक्षी के साथ मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने पहलवानी नहीं की इसलिए मैं आराम से बैठकर उनसे बात कर पाया.'
 
जब उन्होंने दीपा कर्माकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'शुक्रिया दीपा कर्माकर आपने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया है, सभी आधी रात को उस खेल को देखने के लिए जाग रहे हैं जिसके लिए हमारे देश में विशेष सुविधाएं नहीं हैं.'
 
और डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन पर उनका यह खास संदेश...
 
और जब उन्होंने यह क्लासिक जोक ट्वीट किया, 'जो भी आपके जन्म दिन पर आपको HBD HBD कहे, उसका नाम नोट करके रखें और उसकी शादी की सालगिरह पर उसे ha ha ha कहकर बधाई दें.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, ट्विटर, Virender Sehwag, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com