पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर आग लगा रखी है। सोशल मीडिया के इस मंच पर न सिर्फ उनकी और उनकी प्यारी बेटियों की तस्वीरें पसंद की जाती है बल्कि अब तो उन्होंने कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं जो काफी दिलचस्प होते हैं। दो दिन पहले सुष्मिता ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने 10 साल पुराने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे और अपनी बेटी रिने के साथ खुलकर, जमकर, दिल खोलकर नाच रही हैं। अपनी पोस्ट में सुष्मिता ने लिखा है कि किस तरह उनके ट्रेनर से उन्होंने सीखा है कि 'किसी भी बात को जरूरत से ज्यादा 'गंभीरता' से नहीं लिया जाना चाहिए।'
वीडियो में सुष्मिता ने हैट पहन रखी है और वह अपने ट्रेनर के साथ डांस फ्लोर पर मानो सब कुछ भूल कर नाच रही हैं। लेकिन इस वीडियो में उनसे भी ज्यादा ध्यान उनकी बेटी रिने खींच रही हैं जो अपने घुंघराले बालों के साथ उछल कूद मचा रही हैं। रिने को देखने के लिए शायद आप बार बार वीडियो के प्ले बटन को क्लिक करें। अच्छा होगा अगर सुष्मिता ऐसे वीडियो और पोस्ट करें ताकि सबको पता लग सके कि स्टार लोगों के घरों में भी इसी तरह ज़ोर ज़ोर से गाने बजाकर उट पटांग तरीके से नाचा जाता है...वरना तो हम बस टीवी या सिनेमा हॉल में रिहर्सल के बाद ही इन्हें नाचते हुए देख पाते हैं...
वीडियो में सुष्मिता ने हैट पहन रखी है और वह अपने ट्रेनर के साथ डांस फ्लोर पर मानो सब कुछ भूल कर नाच रही हैं। लेकिन इस वीडियो में उनसे भी ज्यादा ध्यान उनकी बेटी रिने खींच रही हैं जो अपने घुंघराले बालों के साथ उछल कूद मचा रही हैं। रिने को देखने के लिए शायद आप बार बार वीडियो के प्ले बटन को क्लिक करें। अच्छा होगा अगर सुष्मिता ऐसे वीडियो और पोस्ट करें ताकि सबको पता लग सके कि स्टार लोगों के घरों में भी इसी तरह ज़ोर ज़ोर से गाने बजाकर उट पटांग तरीके से नाचा जाता है...वरना तो हम बस टीवी या सिनेमा हॉल में रिहर्सल के बाद ही इन्हें नाचते हुए देख पाते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स, रेने सेन, इंस्टाग्राम, Sushmita Sen, Miss Universe, Renee Sen, Sushmita Sen Instagram