विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

देखिए 'बालिका वधु' की नेहा मारदा का अलग अंदाज, शेयर की थाईलैंड की कुछ तस्वीरें

देखिए 'बालिका वधु' की नेहा मारदा का अलग अंदाज, शेयर की थाईलैंड की कुछ तस्वीरें
नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मारदा ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सीरियल 'बालिका वधु' फेम नेहा हाल ही में अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ थाईलैंड में छुट्ट‍ियां बिताकर लौंटी हैं।
 

तस्वीरों में नेहा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके फैंस ने उन्हें अक्सर ही टीवी पर ट्रेडिशनल लुक में ही देखा होगा, लेकिन इस बार उन्होंने टीवी के बाहर सोशल मीडिया पर एक अलग अंदाज में कई तस्वीरें शेयर की हैं।
 

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार नेहा ने अपने शूटिंग से ब्रेक लेकर थाईलैंड गई हुई थीं और इस हॉलीडे पर नेहा अपने पति संग थाईलैंड के 'फी फी आइलैंड', 'फुकेट' से लेकर 'कराबी' जैसी जगहों पर मौज मस्ती करती नजर आईं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालिका वधु, नेहा मारदा, अलग अंदाज, तस्वीरें, Child Bride, Neha Marda, Different Style, Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com