
रियो ओलिंपिक्स के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों ने अपनी बाज़ुएं चढ़ा ली हैं और जूते कस लिए हैं. भारत की ओर से भी करीब 100 खिलाड़ियों की टीम है जो अलग अलग खेलों में भाग लेने के लिए रियो पहुंच गई है. इन खिलाड़ियों का भारत में काफी उत्साहवर्धन किया जा रहा है.उम्मीद है कि रियो में लंदन से ज्यादा पदकों को लेकर भारतीय खिलाड़ी लौटेंगे. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे एक स्टील बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया है. एक अगस्त को पोस्ट किया गया यह वीडियो #ruknanahihai के साथ काफी शेयर किया जा रहा है.
'शर्त वही है...'
छोटे शहरों से रियो ओलिंपिक तक के सफर पर निकले खिलाड़ियों की कहानी बताता यह वीडियो, आपको और हमें भी जीवन में कभी भी रुकने या हार न मानने की सीख देता है. इसे फिल्म जगत के चर्चित लेखक वसन बाला ने निर्देशित किया है. जेएसडब्लू स्टील कंपनी के लिए बनाया गया यह वीडियो कहता है कि मिट्टी नई है, मैदान अलग हैं लेकिन शर्त वही है...रुकना नहीं है -
5 अगस्त से 21 अगस्त के बीच होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में कुल 42 तरह के खेल कराए जाएंगे, जिनमें कुल 205 देश हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से गई टोली से बैडमिंटन, तीरंदाज़ी, कुश्ती, बॉक्सिंग और शूटिंग में अच्छे प्रदर्शन और पदक की उम्मीद की जा रही है.

छोटे शहरों से रियो ओलिंपिक तक के सफर पर निकले खिलाड़ियों की कहानी बताता यह वीडियो, आपको और हमें भी जीवन में कभी भी रुकने या हार न मानने की सीख देता है. इसे फिल्म जगत के चर्चित लेखक वसन बाला ने निर्देशित किया है. जेएसडब्लू स्टील कंपनी के लिए बनाया गया यह वीडियो कहता है कि मिट्टी नई है, मैदान अलग हैं लेकिन शर्त वही है...रुकना नहीं है -
5 अगस्त से 21 अगस्त के बीच होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में कुल 42 तरह के खेल कराए जाएंगे, जिनमें कुल 205 देश हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से गई टोली से बैडमिंटन, तीरंदाज़ी, कुश्ती, बॉक्सिंग और शूटिंग में अच्छे प्रदर्शन और पदक की उम्मीद की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरसिंह यादव, रुकना नहीं है, सायना नेहवाल, रियो डि जेनेरियो, लिएंडर पेस, Rio Olympics 2016, रियो ओलिंपिक 2016, Saina Nehwal, Ruknanahihai, Rio De Janeiro, Narsingh Yadav