विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

जिम्नास्ट दीपा कर्मकार की उपलब्धि पर खुशी के बीच अमिताभ बच्चन क्यों हुए नाराज?

जिम्नास्ट दीपा कर्मकार की उपलब्धि पर खुशी के बीच अमिताभ बच्चन क्यों हुए नाराज?
ओलिंपिक में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला हैं दीपा.
नई दिल्ली: जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने रियो ओलिंपिक में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं. पूरा देश दीपा की इस सफलता का जश्न मना रहा है. ट्विटर पर बधाइयों का सिलसिला जारी है, लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इस बात पर नाराजगी जताई कि टीवी चैनल में दीपा का एक्ट नहीं दिखाया गया.

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'दीपा कर्मकार, उन्होंने कहा था कि आपको दिखाएंगे, लेकिन नहीं दिखाया. दूसरे देशों के खिलाड़ियों को दिखाने में चैनलों का इंटरेस्ट ज्यादा है. शुभकामनाएं.'
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें यूट्यब लिंक ट्वीट किए, ताकि वह रियो में दीपा का प्रदर्शन देख सकें. हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, 'दीपा कर्मकार को क्यों नहीं दिखाया जा रहा? इंतजार में...'
 
हालांकि इस ट्वीट के तुरंत बाद उन्होंने लिखा, 'बस यह याद दिलाना चाहता हूं कि टीवी पर फीड रियो में मौजूद ब्रॉडकास्टरों के माध्यम से आता है. स्टार स्पोर्ट्स का इसमें कोई कंट्रोल नहीं है.'
 
शेरना डूंगाजी नाम की एक युवती के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, 'स्टार स्पोर्ट्स, क्या आप मजाक कर रहे हैं? करोड़ों भारतीय दीपा कर्मकार को देखने के लिए जाग रहे हैं और आपने उनके चार में से तीन एक्ट हमें दिखाए ही नहीं.'
बॉलीवुड के सितारों ने दी दीपा को बधाई...
  
हर्षा भोगले ने लिखा, 'अब यह इतिहास बन चुका है, दीपा कर्मकार फाइनल में. इससे पहले कोई भारतीय महिला जिम्नास्ट ओलिंपिक नहीं गई थी.'
 
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 'गो फॉर गोल्ड' टाइटल से बने सैंड आर्ट की फोटो पोस्ट करते हुए दीपा को शुभकामनाएं दी.
 
ट्विटर पर बधाई देने वालों में सूचना एवं प्रसारण और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, खेलमंत्री विजय गोयल, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी जैसे राजनेता शामिल हैं.
 


हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दीपा कर्मकार को बधाई नहीं दी थी, जबकि वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले राजनेता हैं. इसी तरह रियो में भारत के सद्भावना दूत सलमान खान, एआर रहमान और सचिन तेंदुलकर ने भी खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर बधाई नहीं दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपा कर्माकर, ट्विटर पर बधाई, अमिताभ बच्चन, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, रियो ओलंपिक, रियो ओलंपिक 2016, रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, Rio Olympic, Rio Olympic 2016, Deepa Karmakar, Gymnast Dipa Karmakar, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com