
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
भारतीय सेना द्वारा एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की जानकारी के बाद देश भर में पीएम मोदी और सेना को बधाई दी जा रही है. इस सर्जिकल स्ट्राइक को उरी हमले में 19 जवानों की मौत के जवाब की तरह देखा जा रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर पर इस स्ट्राइक को जरूरी बताते हुए भारतीय सेना को बधाई दी है.
अभिनेता शाहरुख ख़ान ने लिखा है आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की इस कार्यवाही का शुक्रिया. हम सभी को भारतीय जवानों की सलामती की दुआ मांगनी चाहिए.
वरुण धवन लिखते हैं - भारतीय सेना पर गर्व है, वह हमारे देश का मान हैं.
लता मंगेश्कर ने भी ट्वीट किया -
इनके अलावा अक्षय कुमार ने लिखा - आंतकरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है. खुशी हुई कि सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया, यही सही वक्त था.
फरहान अख़्तर के ट्वीट में लिखा है - आतंक को खत्म करने की भारतीय सेना की कोशिश में उनके साथ हैं.
अभिनेता शाहरुख ख़ान ने लिखा है आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की इस कार्यवाही का शुक्रिया. हम सभी को भारतीय जवानों की सलामती की दुआ मांगनी चाहिए.
Thnx Indian army for the action against terrorism.V should all pray for safety & well being of our Indian soldiers. pic.twitter.com/7gltoNP937
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 29, 2016
वरुण धवन लिखते हैं - भारतीय सेना पर गर्व है, वह हमारे देश का मान हैं.
Congratulations to the indian government and proud of our army for taking the fight to the terrorist #CountryFirst #JaiHind.
— Varun dhawan (@Varun_dvn) September 29, 2016
लता मंगेश्कर ने भी ट्वीट किया -
Namaskar. Mujhe garv hai hamare veer jawano pe,hamare pradhan matri ji aur raksha mantri ji pe. Jai Hind !Vande Mataram !
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 29, 2016
इनके अलावा अक्षय कुमार ने लिखा - आंतकरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है. खुशी हुई कि सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया, यही सही वक्त था.
Proud of the Indian Army for successfully carrying out the anti-terrorism operation.Glad the Government took this bold step,was about time!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2016
फरहान अख़्तर के ट्वीट में लिखा है - आतंक को खत्म करने की भारतीय सेना की कोशिश में उनके साथ हैं.
In full support of the Indian Army and its effort to root out terrorism. #respect https://t.co/nzQeZXCi4p
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सर्जिकल स्ट्राइक, बॉलीवुड, उरी हमला, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, भारत-पाक, Surgical Strike, Bollywood, Uri Attack, Indian Army, Shahrukh Khan, Akshay Kumar