विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को बॉलीवुड ने जरूरी बताया

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को बॉलीवुड ने जरूरी बताया
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
भारतीय सेना द्वारा एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की जानकारी के बाद देश भर में पीएम मोदी और सेना को बधाई दी जा रही है. इस सर्जिकल स्ट्राइक को उरी हमले में 19 जवानों की मौत के जवाब की तरह देखा जा रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर पर इस स्ट्राइक को जरूरी बताते हुए भारतीय सेना को बधाई दी है.

अभिनेता शाहरुख ख़ान ने लिखा है आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की इस कार्यवाही का शुक्रिया. हम सभी को भारतीय जवानों की सलामती की दुआ मांगनी चाहिए.
 
वरुण धवन लिखते हैं  - भारतीय सेना पर गर्व है, वह हमारे देश का मान हैं.
 
लता मंगेश्कर ने भी ट्वीट किया -
 
इनके अलावा अक्षय कुमार ने लिखा - आंतकरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है. खुशी हुई कि सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया, यही सही वक्त था.
 
फरहान अख़्तर के ट्वीट में लिखा है - आतंक को खत्म करने की भारतीय सेना की कोशिश में उनके साथ हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्जिकल स्ट्राइक, बॉलीवुड, उरी हमला, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, भारत-पाक, Surgical Strike, Bollywood, Uri Attack, Indian Army, Shahrukh Khan, Akshay Kumar