आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को बॉलीवुड ने जरूरी बताया

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को बॉलीवुड ने जरूरी बताया

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

भारतीय सेना द्वारा एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की जानकारी के बाद देश भर में पीएम मोदी और सेना को बधाई दी जा रही है. इस सर्जिकल स्ट्राइक को उरी हमले में 19 जवानों की मौत के जवाब की तरह देखा जा रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर पर इस स्ट्राइक को जरूरी बताते हुए भारतीय सेना को बधाई दी है.

अभिनेता शाहरुख ख़ान ने लिखा है आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की इस कार्यवाही का शुक्रिया. हम सभी को भारतीय जवानों की सलामती की दुआ मांगनी चाहिए.
 


वरुण धवन लिखते हैं  - भारतीय सेना पर गर्व है, वह हमारे देश का मान हैं.
 
लता मंगेश्कर ने भी ट्वीट किया -
 
इनके अलावा अक्षय कुमार ने लिखा - आंतकरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय सेना पर गर्व है. खुशी हुई कि सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया, यही सही वक्त था.
 
फरहान अख़्तर के ट्वीट में लिखा है - आतंक को खत्म करने की भारतीय सेना की कोशिश में उनके साथ हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com