बंदूकधारी की फायरिंग में इमरान के पैर में चोट आई है
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को गुजरांवाला में अपनी एक रैली के दौरान हुई फायरिंग में घायल हो गए.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
बंदूकधारी ने इमरान खान के पैर पर गोली मारी. पूर्व पीएम को खतरे के बाहर बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर में कई गोलियां चलाईं. एक शख्स की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हैं.इमरान की पार्टी ने इसे पूर्व पीएम की हत्या की कोशिश बताया है.
इमरान खान पर तब गोली चलाई गई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च के दौरान ट्रक पर खड़े हुए थे.
उन्हें तुरंत एक दूसरे वाहन में ले जाया गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया.