5-प्वाइंट न्यूज़ : ज्ञानवापी केस में किन 5 बिन्दुओं पर सुनवाई चाहता है हिन्दू पक्ष...?

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शृंगार गौरी मंदिर में हर रोज़ पूजा करने की याचिका को वाराणसी कोर्ट ने जायज़ माना है, और इस पर सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख तय की गई है. इस अगली तारीख़ से पहले हिन्दू पक्ष का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल हो चुका है, और कोर्ट से हिन्दू पक्ष किन बिन्दुओं पर सुनवाई चाहता है, यह जानकारी NDTV को याचिकाकर्ताओं के वकील सुधीर त्रिपाठी ने दी.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. हिन्दू पक्ष की मांग है कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे दोबारा होना चाहिए.

  2. हिन्दू पक्ष चाहता है कि नए सर्वे में नंदी और वज़ूखाने के बीच की दीवार को हटाकर सर्वे किया जाए.

  3. नए सर्वे के बाद वज़ूखाने में पाए गए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराई जाए.

  4. अगर मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट जाता है, तो हिन्दू पक्ष भी कैविएट दाखिल करेगा.

  5. हिन्दू पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट से निवेदन करेगा कि उन्हें (हिन्दू पक्ष को) सुने बिना कोई निर्णय न दिया जाए.