विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 21, 2020

नागौर में दलित उत्पीड़न के लिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नागौर में दो दलित युवकों को बन्धक बनाकर मारपीट करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना सामने आई है.

Read Time: 3 mins
नागौर में दलित उत्पीड़न  के लिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार
नागौर में दलित उत्पीड़न के लिए मेघवाल ने राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
जयपुर:

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नागौर में दो दलित युवकों को बन्धक बनाकर मारपीट करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीकानेर से बीजेपी सांसद मेघवाल शुक्रवार को बीजेपी विधायक मदन दिलावर और मोहन राम चौधरी के साथ नागौर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. मेघवाल उस जगह भी गए जहां मारपीट की घटना हुई थी. मेघवाल ने कहा, ‘‘यह पुलिस की विफलता है कि उन्हें समय रहते घटना का पता तक नहीं चला. राज्य के मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है लेकिन अपराध पर कोई लगाम नहीं है, इस घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.'' 

राजस्थान में चोरी के आरोप में दलित भाइयों को बुरी तरह पीटा, तो स्वरा भास्कर बोलीं- राहुल गांधी और अशोक गहलोत...

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को 'तोड़ मरोड़' रही है और पीड़ितों पर दबाव बना रही है. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए मेघवाल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की जिसमें मेघवाल के साथ विधायक दिलावर और चौधरी भी शामिल हैं. समिति पांचौड़ी थाने भी गयी जहां घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ है. मेघवाल ने कहा कि समिति अपनी रिपोर्ट शनिवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी. 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल भी पीड़ितों से उनके गांव में मिले. कांग्रेस ने भी मामले की जांच के लिए समिति बनाई है. इसमें सामाजिक न्याय मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा और विधायक हरीश चंद्र मीणा शामिल हैं, जो शुक्रवार को पीड़ितों से मिल सकते हैं.

राजस्थान: चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट्स में डाला पेट्रोल, VIDEO आया सामने

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. दलित युवकों से मारपीट की यह घटना 16 फरवरी को पांचौड़ी थाना क्षेत्र करणू गांव में मोटरसाइकिल की सर्विस एजेंसी पर हुई. एजेंसी के लोगों ने दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनसे बर्बर तरीके से मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया गया. वीडियो वायरल होने पर पीड़ितों ने मामला दर्ज करवाया.

पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने जयपुर में कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) को जांच की निगरानी के लिए नागौर भेजा गया है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिदेशक से मिला और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा.

देखें Video: राजस्थान: चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट्स में डाला पेट्रोल

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मां ने मोबाइल छीना तो बेटी ने दे दी जान....हमारे बच्चों को आखिर ये हो क्या हो रहा है
नागौर में दलित उत्पीड़न  के लिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार
श्रीगंगानगर: बॉर्डर एरिया में मादक पदार्थों के कारोबारियों पर सख्ताई, प्रदेश में पहली बार PIT NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू
Next Article
श्रीगंगानगर: बॉर्डर एरिया में मादक पदार्थों के कारोबारियों पर सख्ताई, प्रदेश में पहली बार PIT NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;