विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

विश्व के बेस्ट शहरों की लिस्ट में झीलों की नगरी उदयपुर को मिला दूसरा स्थान 

पर्यटन नगरी उदयपुर का दुनियाभर में डंका बज चुका है. ट्रैवल प्लस लेजर ने दुनिया के सबसे पंसदीदा शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत के राजस्थान स्थित उदयुपर शहर ने दूसरे स्थान हासिल किया है.

विश्व के बेस्ट शहरों की लिस्ट में झीलों की नगरी उदयपुर को मिला दूसरा स्थान 
प्रतीकात्मक फोटो
उदयपुर:

हाल ही में ट्रैवल प्लस लेजर ने अमेरिका में दुनिया के बेस्ट शहरों के नाम घोषित किए हैं. जिसमें राजस्थान के उदयपुर को पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंदीदा शहरों की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है. उदयपुर अरावली पहाड़ियों के बीच बसे होने की वजह से अपनी अलग ही पहचान बनाता है. झीलों नगरी होने के साथ-साथ उदयपुर मेवाड़ के इतिहास, राणा प्रताप गौरव भव्य सिटी पैलेस, मानसून पैलेस ,पौराणिक जगदीश मन्दिर, लेक पैलेस, लेक पिछोला फ़तह सागर जैसी जगहों की वजह से हमेशा भारतीय और विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. 

झालावाड़: विशिष्ट न्यायाधीश बृजेश कुमार का प्रतापगढ़ के SP को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश

पर्यटन नगरी राजस्थान का कश्मीर-उदयपुर शौर्य और संस्कृति का अनुठा संगम है. ट्रैवल प्लस लेजर रीडर्स अवॉर्ड में दुनिया भर में 25 पसंदीदा शहरों की लिस्ट जारी की गई. जिसमें मैक्सिको के शहर ओकासा को पहला स्थान और उदयपुर को दूसरा स्थान और मुंबई को दसवां स्थान मिला है.

'डबल इंजन' की तुलना में 'सिंगल इंजन' की सरकार बेहतर काम करती है : सीएम अशोक गहलोत का BJP पर निशाना

ये शहर विश्व के पसंदीदा 25 शहरों में ये हैं शामिल

ट्रैवल प्लस लेजर द्वारा घोषित किए गए दुनिया के पंसदीदा शहरों की लिस्ट में ओकासा-मैक्सिको, उदयपुर- भारत, कोयोटा- जापान, उबुद- इंडोनेशिया, सैन मैंग्यूल दी एलान्दो- मैक्सिको, मैक्सिको सिटो- मैक्सिको, टोक्यो-जापान, इंस्ताम्बुल-टर्की, बैंकॉक- थाइलैंड, मुंबई -भारत, शियांगमई- थाइलैंड, फ्लोरेंस-इटली, लौंगप्राबैंग-लाओस, मरेक्केश-मोरक्को, रोम-इटली, मैरिडा-मैक्सिको, सियामरीप-कंबोडिया, सिंगापुर-सिंगापुर, चाल्सटन- यूएसए, लिस्बन-पुर्तगाल, सेंटाफी-यूएसए, होबार्ट-ऑस्ट्रेलिया, गुआदलजरा- मैक्सिको, पोर्टो- पुर्तगाल, ओसाका-जापान शामिल हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com