
राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिक सहित आठ लोगों के खिलाफ 28 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ कथित दुष्कर्म करने का प्रयास और उसके पुत्र की हत्या का मामला दर्ज किया गया था जिसे अनुसंधान में पुलिस ने झूठा पाया. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट में बताया कि अब तक के अनुसंधान व साक्ष्य के आधार पर प्राप्त तथ्यात्मक रिपोर्ट के अनुसार प्रारम्भिक अनुसंधान में दिव्यांग दलित महिला से दुष्कर्म का प्रयास ओर बच्चे की हत्या का मामला झूठा निकला है. उन्होंने बताया कि पीड़िता और उसका पति मसारी अलवर के रहने वाले हैं और करीब छह माह पूर्व गोगाजी ईंट भट्ठा लुहासा नदबई पर मजदूरी करने आये और वहां बनी झुग्गी झोंपड़ियों में रह रहे हैं.
राजस्थान के भरतपुर में ईंट भट्टा मालिक ने किया दिव्यांग से रेप का प्रयास, बेटे की कर दी हत्या
अन्य झुग्गी झोंपड़ियों में कई अन्य मजदूरों के परिवार भी रह रहे है. इन सभी मजदूरों ने भट्टा मालिक से कुछ पैसा एडवांस ले रखा है तथा बाकी पैसा कार्य के हिसाब से भुगतान करने की तय होना अनुसंधान से सामने आया है. उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मजदूरों ने अपने बयानों में बताया कि पीड़िता के आठ वर्षीय बच्चे सनी की मौत 12 मई को हैजा की बीमारी से हो गई थी. बच्चे के इलाज करने वाले चिकित्सक ने भी इस बात की पुष्टि की कि 12 मई को उन्होंने बालक को डिहाईड्रेशन (उल्टी दस्त) का इलाज दिया। जैदी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान से परिवादी के साथ आरोपियों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने एवं उसके बालक सनी की गला दबाकर हत्या किये जाने सम्बन्धी तथ्यों की प्रथम दृष्टया पुष्टि नहीं हुई है.
राजस्थान के 33 जिलों में फ्लोराइड युक्त पानी पीने की मजबूरी, लाखों लोग पड़ रहे बीमार
तफ्तीश पूर्ण होने पर ही प्रकरण का निस्तारण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि नदबई थाना में सोमवार को पीडित महिला की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 12 मई को जब वह अपने घर में पुत्र के साथ सो रही थी तो आरोपी उसके घर में घुसे और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जब बीच बचाव के लिये उसका पुत्र आया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं