विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

8 फुट लंबे घायल कोबरा की सर्जरी का वीडियो आया सामने, डॉक्टर ने लगाए 20 टांके

नरेश कुमार और उनकी टीम को अजमेर में आठ फुट लंबा कोबरा घायल अवस्था में मिला. उन्होंने सांप को बचाया और उसे पशु चिकित्सालय ले आए, जहां डॉ. मयंक ने सांप को करीब 20 टांके लगाए.

8 फुट लंबे घायल कोबरा की सर्जरी का वीडियो आया सामने, डॉक्टर ने लगाए 20 टांके
अजमेर:

सांप को देखना ही कई लोगों के लिए डर का कारण बन जाता है. उस पर यदि आपके सामने कोबरा जैसा जहरीला सांप हो तो यह डर कई गुना बढ़ जाता है. हालांकि डॉक्‍टरों के लिए घायल चाहे सांप हो या इंसान इलाज करना कर्तव्‍य है. ऐसा ही मामला राजस्‍थान में सामने आया है, जहां पर डॉक्‍टर ने एक गंभीर रूप से घायल सांप को बचाने के लिए सर्जरी की है. 

जहरीले सांप के काटने के डर को दरकिनार कर राजस्‍थान के एक डॉक्‍टर ने गंभीर रूप से घायल एक घायल कोबरा की जीवन रक्षक सर्जरी की. नरेश कुमार और उनकी टीम को अजमेर में आठ फुट लंबा कोबरा घायल अवस्था में मिला. उन्होंने सांप को बचाया और उसे पशु चिकित्सालय ले आए. 

सांप को लगाए गए 20 टांके 

यहां पर डॉ. मयंक ने सावधानीपूर्वक सांप की जांच की और धैर्यपूर्वक उसके घावों को साफ किया. इसके बाद उन्होंने करीब 20 टांके लगाकर उस हिस्से का उपचार किया, जहां से त्वचा कटी हुई थी.  

जंगल में छोड़ देते हैं सांप को 

मनुष्यों पर सांपों के हमलों के बारे में मिथकों को दूर करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि सांप मनुष्यों से डरते हैं और उनसे दूरी बनाए रखते हैं. वह सिर्फ उस वक्‍त हमला करते हैं, जब कोई उनके शरीर को छूता है या उन्हें मानव की हरकत का पता चलता है. उन्होंने कहा कि मॉनसून में सांप आवासीय क्षेत्रों में घुस जाते हैं, जिससे दहशत फैल जाती है. 

सांपों को बचाने के बाद उन्‍हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. इस सांप को भी ऑपरेशन के बाद ठीक होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com