
सभी स्कूलों में सह-शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन अनिवार्य होगा. (प्रतिकात्मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सह-शैक्षिक गतिविधियों के तहत हर तीसरे शनिवार को होगा आयोजन
सभी सरकारी- गैर सरकारी स्कूलों में आयोजन होगा अनिवार्य
विपक्ष सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहा है
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगले शैक्षणिक सत्र में जुड़ेगा परशुराम पर अध्याय
दूसरी तरफ, सरकार के इस सर्कुलर के बाद बवाल मच गया है. विपक्ष सरकार के इस फ़ैसले की आलोचना कर रहा है और तत्काल इस सर्कुलर को वापस लेने की मांग पर अड़ा है. आपको बता दें कि पिछले साल ही राजस्थान के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा था कि राजस्थान में अगले शैक्षणिक सत्र में भगवान परशुराम के बारे में एक अध्याय जोड़ा जायेगा और उनकी जीवनी को पुस्तकालय में रखा जायेगा. अजमेर में भगवान परशुराम के जन्मदिवस पर आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा था कि भगवान परशुराम के बारे में एक अध्याय का जोडने की प्रक्रिया इसी साल शुरू की जायेगी और अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में इसे जोड़ दिया जायेगा. इस फैसले पर भी काफी सवाल उठे थे और काफी आलोचना हुई थी.
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी की जन्मशती की तैयारियों के बीच राजस्थान के स्कूली बच्चों को पढ़ाई जाएगी एमरजेंसी
VIDEO: रणनीति : थियेटर में 'पद्मावत', सरकार दंडवत ?